दो दर्जन दोमंजिला इमारतों और दुकानों पर चला बुलडोजर
डिजिटल डेस्क, चांदूर बाजार (अमरावती)। शहर से गुजरने वाले महामार्ग को पंद्रह मीटर चौड़ा करने के लिए मंगलवार को प्रशासन के विभिन्न विभागों ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत दो दर्जन से अधिक दोमंजिला इमारतों, दुकानों को धराशायी किया गया। अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई 16 फरवरी तक जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान कहीं शांति तो कहीं विरोध हुआ लेकिन व्यापक पुलिस बंदोबस्त के कारण यह बेअसर रहा। अचलपुर यातायात विभाग, परतवाड़ा के अधिकारी कर्मचारी, त्वरित कार्रवाई बल की दो टुकड़ियों को भी तैनात किया गया था। नपा मुख्याधिकारी सुधाकर पांझड़े, निर्माण अभियंता मनीष शर्मा सहित नपा के अन्य अधिकारी व कर्मचारी, महावितरण विभाग कर्मचारी के साथ ही जलापूर्ति विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी कार्रवाई में शामिल थे।
आज कारवाई के दौरान रास्ते के दोनों ओर के कई दशकों से खड़ी लगभग 20 के करीब लंबी-चौड़ी दुकानों एवं दो मंजिला घरों पर बुलडोजर चलाया गया। इसी के साथ ही ऊंची इमारतों को अतिक्रमण धारकों द्वारा खुद ही गिराने की प्रक्रिया सुबह से जारी रही। इसी तरह शहर की एक दुकान और मकान के लिए परिवार द्वारा विरोध किया गया, पुलिस प्रशासन और राष्ट्रीय महामार्ग के अधिकारियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई, परिवार की महिलाओं को भी रास्ते और बिल्डिंग पर खड़े रह कर नारेबाजी करते देखा गया, पुलिस प्रशासन द्वारा मोर्चे को संभाला गया, कुछ देर ड्रामे के बाद कारवाई को अंजाम दिया गया। नगर पालिका, पुलिस विभाग, महामार्ग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की गई। इससे लोगों में जहां हर्ष व्याप्त है, वहीं दूसरी ओर अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है। शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 353 का कार्य शहर में फैले अतिक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से रूका है। लेकिन मंगलवार से शुरू कार्रवाई के कारण अब इसका मार्ग प्रशस्त हो गया है। मंगलवार 14 फरवरी से जेसीबी मशीन के साथ ही पुलिस बंदोबस्त के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों से शुरू किया गया। राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा पुलिस बंदोबस्त के लिये जो प्रस्ताव भेजा गया था,उसके मुताबिक कार्रवाई के दौरान पुलिस बंदोबस्त उपलब्ध कराया गया। कड़ा पुलिस बंदोबस्त रहने के बाद भी शहर में कार्रवाई के तहत कई मकान और दुकानों को ढहाया गया। राष्ट्रीय महामार्ग विभाग, पुलिस, तहसील, नपा प्रशासन की संयुक्त यह संयुक्त कारवाई 16 फरवरी तक चलने वाली है। कार्रवाई को लेकर खलबली मच गई है. कार्रवाई के दौरान कहीं शांति तो कहीं विरोध का माहौल है लेिकन पुलिस बंदोबस्त के कारण कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से निपटी.
Created On :   15 Feb 2023 3:53 PM IST