लव जिहाद के आरोपी की दुकान व घर पर चला बुलडोजर

Bulldozer ran at the shop and house of the accused of love jihad
लव जिहाद के आरोपी की दुकान व घर पर चला बुलडोजर
मध्य प्रदेश लव जिहाद के आरोपी की दुकान व घर पर चला बुलडोजर

डिजिटल डेस्क, मंडला। गुंडा-बदमाश और माफिया के खिलाफ बुलडोजर चलाया जा रहा है। यहां मंडला में पुलिस व प्रशासन ने लव जिहाद के आरोपी की अवैध दुकान व घर तोडऩे की कार्रवाई की है। आरोपी पर कोतवाली थाना में अलग अलग कई मामले दर्ज है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अफसरों की मौजदूगी के साथ पुलिस बल और नगरपालिका अमला मौजूद रहा है। मंडला जिले का यह पहला मामला है जब किसी आरोपी के घर व दुकान तोडऩे के लिए बुलडोजर चलाया गया है।
 

चलाया जा रहा अभियान

मुख्यमंत्री द्वारा गुंडा बदमाश और माफिया पर सख्ती से पेश आने के निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने अपराधियों को सूचीबद्ध कर उनकी संपत्ति को जमींदोज करने की तैयारी की है। कलेक्टर हर्षिका सिंह व एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान पिता जमील निवासी पड़ाव के अतिक्रमण कर बनाए अवैध दुकान पर पहले बुलडोजर चलाया गया है। दुकान जमींदोज कर करने के बाद इसी गली में आरोपी का घर का अवैध सीढी वाला हिस्सा तोड़ दिया गया है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक अफसरो के अलावा कोतवाली पुलिस और नपा का बड़ी संख्या अमला रहा है।

कई मामले है दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी इरफान कुरैशी पर लव जिहाद के अलावा कोतवाली थाना मंडला हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट अंतर्गत अपराध दर्ज थे। इतना ही नहीं बदमाश वर्ष 2020 में लॉकडाऊन के समय मोहल्ले के ही युवक पर हमला कर अंगूठा काट दिया था। इस मामले आरोपी को जेल हो चुकी है। जेल से छूटने के कुछ माह  बाद नरसिंहपुर की युवती को षडय़ंत्र रचकर प्रेमजाल में फंसा कर निकाह कर लिया।

क्या है मामला

आरोपी युवक इरफान कुरैशी पिता जमील कुरेशी  निवासी जैन मंदिर के पीछे पड़ाव मंडला ने नरसिंहपुर जिले की एक युवती  को प्रेम जाल  फंसाने के लिए खुद को ब्राम्हण बताया था और गत माह गाडरवारा जाकर युवती को भगा ले गया था। परिजनो की शिकायत पर युवती को पुलिस ने दस्तयाब किया। इसके बाद युवती के बयान पर आरोपी युवक इरफान उसकी मां, बहन, जीजा, मौलवी और मित्र नदीम के खिलाफ  अपहरण बलात्कार सहित अन्य धाराओं एवं धर्म परिवर्तन एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है, सभी आरोपी जेल में है।

Created On :   3 April 2022 6:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story