सफाई के लिए कचरा पिकअप सेंटर बनवाएं

Build garbage pickup center for cleaning
सफाई के लिए कचरा पिकअप सेंटर बनवाएं
मनपा आयुक्त ने कहा सफाई के लिए कचरा पिकअप सेंटर बनवाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। किसी भी नगरसेवक को उनके प्रभाग में कचरा पिकअप सेंटर नहीं चाहिए, लेकिन कचरा नियमित उठना चाहिए। पिकअप प्वाइंट की प्रभाग में ही जरूरत है, अन्यथा कचरा संकलन प्रभावित होगा। यह सेंटर नहीं चाहिए, तो उसी प्रभाग में अन्य जगह नगरसेवक उपलब्ध कराएं। प्रभाग के बाहर की जगह चलेगी नहीं। यह स्पष्ट सलाह मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नगरसेवकों को दी।

मनपा की ऑनलाइन आमसभा में नगरसेवक नागेश सहारे ने कहा कि शहर से कचरे का संकलन निमयित रूप से हो। प्रत्येक प्रभाग में एक जगह निश्चित कर इन स्थानों पर जमा कचरा डाला जाता है। इससे वहां बड़े पैमाने पर दुर्गंध फैलती है। महिला व बाल कल्याण सभापति दिव्या धुरडे, विरोधी पक्षनेता तानाजी वनवे ने भी कहा कि यह समस्या संपूर्ण शहर की है। इस पर मनपा आयुक्त ने कहा कि शहर के कचरा संकलन पर काम करते समय जोन अनुसार ट्रांसपोर्ट स्टेशन प्रस्तावित थे। उसे बनाने के लिए जगह की समस्या निर्माण हो रही है। इसलिए काम रुका है। कचरा नियमित उठाकर दुर्गंध की समस्या दूर की जाएगी।

करार अनुसार नहीं होने पर कार्रवाई करें
प्रशासन इस संदर्भ में गंभीरता से ध्यान दे। वैज्ञानिक पद्धति से कचरे का निपटारा करे। कचरा संपत्ति है। जहां कचरा डाला जाता है, वह जगह सीमेंट की होनी चाहिए। कचरा को 8 घंटे के अंदर उठाया जाए। कंपनी करार अनुसार काम नहीं कर रही है तो कार्रवाई करें।
-दयाशंकर तिवारी, महापौर

 

Created On :   5 Oct 2021 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story