- Home
- /
- भारी हंगामा के बीच पेश हुआ बजट,...
भारी हंगामा के बीच पेश हुआ बजट, देश में पहली बार बच्चों के लिए अलग से पेश हुआ बजट, सरकार ने बताया आत्मनिर्भर वाला बजट
- जनता की उम्मीदों के अनुरूप होगा बजट
डिजिटल डेस्क,भोपाल। ई ऊर्जा, बेहतर शिक्षा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान रखते हुए बजट में बढ़ोतरी की है। नशा मुक्ति जागरूक कार्यक्रम के अभियान को सरकार ने अपने बजट में अलग से स्थान दिया है।चिकित्सा कॉलेज, एमबीबीएस और नर्सिंग सीटों को बढा़ने का बजट में प्रावधान किया गया। प्रदेश में बेहतर और गुणवत्ता शिक्षा को ध्यान रखते हुए सीएम राइज स्कूल के साथ साथ शिक्षकों की भर्ती का बंदोवस्त करने का बजट में प्रावधान है। रोजगार पर शिवराज सरकार ने विशेष फोकस करते हुए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि हमें राजगोर लेने वाला नहीं राोजगार देने वाले लोग पैदा करने है। इसके लिए सरकार ने सभी वर्गों के युवाओं के लिए युवा उद्यमी रोजगार ऋण देने की व्यव्स्था की है।
वित्त मंत्री ने बजट पढ़ते हुए कहा कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का सपना पूरा होने तक हम न रूकेंगें न थकेंगें।
बजट में सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 20% से बढ़ाकर 31% करने की बात की गई है।
सदन में विपक्ष के नेताओं ने बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी को लेकर हंगामा किया। कांग्रेस नेताओं के हंगामे से सदन में शोर शराबा बना रहा , जिससे बीच बीच में कुछ बजट भाषण जनप्रतिनिधियों को सुनाई नहीं दिया। इस बार प्रदेश का कुल बजट 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ का है
बीच बजट में सदन में भारी हंगामा, कांग्रेस ने बजट का किया विरोध
मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो चुका है। आज सदन में वित्त मंत्री ने राज्य का बजट पढ़ना शुरू किया। विधानसभा सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा दूसरी बार राज्य का आज बजट पेश कर रहे है। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने इस बार के बजट को जनता की उम्मीदों वाला बताते हुए जनहित वाला बजट बताया।
बजट भाषण से पहले सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में विधानसभा में मंत्रियों की बैठक हुई। इसमें आम बजट को मंजूरी दी गई। इस बजट में पहली बार बच्चो ं के लिए बजट पेश होगा। बजट में युवा, हर वर्ग का ध्यान रखने की उम्मीद लगाई जा रही है, बजट को स्थायी निकाय चुनाव और आगामी विधानसभा चुनावी के लिहाज में अहम माना जा रहा है।
मध्य प्रदेश: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले अपने आवास पर पूजा की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2022
उन्होंने कहा कि, "जनता की उम्मीदों के अनुरूप ही इस बार का बजट होने वाला है।" pic.twitter.com/BtiLXXLVa5
Created On :   9 March 2022 4:53 AM GMT