BSNLका "रिंगिंग अभियान,’घर-घर का दरवाजा खटखटाएंगे अधिकारी

BSNLs ringing campaign, officials will knock door to door
BSNLका "रिंगिंग अभियान,’घर-घर का दरवाजा खटखटाएंगे अधिकारी
BSNLका "रिंगिंग अभियान,’घर-घर का दरवाजा खटखटाएंगे अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गर्दिश के दौर से गुजर रहे भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) नागपुर ने वसूली बढ़ाने के लिए "रिंगिंग अभियान’ शुरू किया है। बिल की वसूली के लिए पहले, तो संबंधितों को बिल संबंधी मेल करने के अलावा एसएमएस भी किया जाता है। इसके बाद उपभोक्ता को बार-बार फोन करके बिल भरने काे कहा जाता है। संबंधित एक्सचेंज का अधिकारी भी उपभोक्ता को फोन करके बिल भरने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

हर महीने करीब 1 करोड़ का बिल
बीएसएनएल नागपुर के जीएम यश पान्हेकर ने पदभार संभालते ही घाटे में चल रही कंपनी का राजस्व बढ़ाने के लिए सभी अधिकारियों से कहा था। राजस्व का बड़ा हिस्सा कंपनी को बिल के माध्यम से आता है। जिले में 66 हजार से ज्यादा लैंडलााइन व ब्रॉडबैंड कनेक्शन हैं। हर महीने एक करोड़ से ज्यादा का बिल इन्हें भेजा जाता है। बिल का भुगतान समय पर नहीं होने से कंपनी को राजस्व का नुकसान होता है। वसूली सौ फीसदी करने व राजस्व बढ़ाने के लिए कंपनी विशेष रणनीति पर काम कर रही है। 

ज्यादा से ज्यादा वसूली का लक्ष्य 
बिल की वसूली जितनी अधिक होगी, उतना राजस्व ज्यादा प्राप्त होगा। बिल नहीं भरने पर दूसरे महीने से ही संबंधित उपभोक्ता को बार-बार फोन करके, मेल या एसएमएस भेजकर और अकाउंट आफिसर के माध्यम से सूचित किया जाएगा। "रिंगिंग अभियान’ के तहत बार-बार फोन करके सूचित किया जाएगा। ज्यादा से ज्यादा वसूली का लक्ष्य रखा गया है।  -संदीप शेंडे, जनसंपर्क अधिकारी,  बीएसएनएल नागपुर
 

Created On :   6 March 2020 3:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story