- Home
- /
- नक्सलग्रस्त क्षेत्र मुंगनेर में...
नक्सलग्रस्त क्षेत्र मुंगनेर में नहीं पहुंची बीएसएनएल सेवा

डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। यूं तो समूची धानोरा तहसील नक्सलग्रस्त घोषित हैं, लेकिन तहसील का मुंगनेर इलाका आज भी नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता है। नक्सलियों का यह आधार क्षेत्र होने के कारण आजादी के 7 दशकों बाद भी क्षेत्रवासी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हंै। अब तक इस क्षेत्र में दूरसंचार सेवा तक आरंभ नहीं हो पायी है। फलस्वरूप किसी भी अापातकालीन परिस्थिति में सुविधा पाने के लिए यहां के आदिवासी ग्रामीणों को भगवान भरोसे रहना पड़ता है।
धानोरा से मुंगनेर होते हुए एक कच्ची सड़क द्वारा पेंढऱी पहुंचा जा सकता है। पांच वर्ष पूर्व स्थानीय प्रशासन ने इस सड़क पर मरम्मत का कार्य किया था। लेकिन वर्तमान में यह सड़क पूरी तरह खस्ता हो चली है। भारतीय दूरसंचार विभाग ने धानोरा तहसील के अनेक स्थानों पर मोबाइल टॉवर निर्माण किये हैं। लेकिन मुंगनेर का इलाका आज भी इस सुविधा से वंचित है। पिछले अनेक वर्षो से इस क्षेत्र में मोबाइल टॉवर का निर्माण नहीं होने के कारण इस क्षेत्र के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि, क्षेत्र के नागरिकों ने प्रशासन, जनप्रतिनिधि समेत संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया गया। बावजूद इसके समस्या हल नहीं हो पायी है। इसके अलावा कच्ची सड़क होने के कारण आदिवासी ग्रामीणों ने अब तक बस सेवा के चित्र तक नहीं देखे है। इस परिसर में निजी वाहनों की यातायात सुविधा पर ही लोगों को निर्भर रहना पड़ रहा है। किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए लोगों को धानोरा पहुंचना पड़ता हैं, लेकिन धानोरा पहुंचने के लिए लोगों को अपनी जान मुट्ठी में लेकर सफर करना पड़ रहा है। फलस्वरूप सरकार इस ओर गंभीरता से ध्यान देकर क्षेत्र का विकास करने की मांग हो रहीं है।
Created On :   28 Oct 2021 3:02 PM IST