मामूली विवाद में व्यवसायी की निर्मम हत्या

Brutal murder of businessman in minor dispute
मामूली विवाद में व्यवसायी की निर्मम हत्या
अमरावती मामूली विवाद में व्यवसायी की निर्मम हत्या

डिजिटल डेस्क, चांदूर बाजार (अमरावती)। मामूली विवाद के चलते व्यवसायी की हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना  चांदुर बाजार के महात्मा गांधी चौक परिसर में घटित हुई है।  जानकारी के अनुसार चांदुर बाजार के महात्मा गांधी चौक ने मोचीपुरा निवासी चंदन नेमीचंद दिठोर(40) की गीता इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकान है। दुकान के सामने आरोपी सागर शेवतकर पिछले कई महीनों से पानीपुरी की दुकान लगाया करता था इसके अलावा अवैध शराब व्यवसाय भी किया करता था। गुरुवार की शाम 7 बजे चंदन अपनी दुकान में मौजूद था ऐसे में उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे भी थे। तभी आरोपी सागर उसके दुकान के सामने रस्सी बांध रहा था, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि सागर ने चाकू निकालकर चंदन के पेट पर दो और सीने पर दो वार कर दिए पश्चात मौके से भाग निकला। खून से लहूलुहान अवस्था में चंदन को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। हत्या की जानकारी चांदुर बाजार पुलिस को मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।  घटनास्थल का पंचनामा करते हुए आरोपी सागर शेवतकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के मुताबिक उस परिसर में पिछले कई दिनों से पानीपुरी गाड़ियों की भीड़ रहने से अतिक्रमण बढ़ रहा था। लेकिन किसी तरह की कार्रवाई ना होने के चलते कई बार विवाद होते देखे जा रहे थे जिसका नतीजा गुरुवार की शाम देखने मिला।

 

Created On :   25 Nov 2022 2:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story