अकोला में 7.50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

Brown sugar worth 7.50 lakh seized in Akola
अकोला में 7.50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त
कार्रवाई अकोला में 7.50 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

डिजिटल डेस्क, अकोला। बाढ़ पीड़ित कॉलोनी के एक मकान से महंगा ब्राऊन शुगर पावडर की खुलेआम बिक्री हो रही है। ऐसी गुप्त जानकारी स्थानीय अपराध शाखा के दल को मिली। इस जानकारी के आधार पर दल ने छापामार कार्रवाई की।  कार्रवाई में दल ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मकान की तलाशी लेने पर वहां से 500 ग्राम ब्राऊन शुगर पाउडर मूल्य 7 लाख 50 हजार रूपए का मिला। जिससे दल ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया।

घर में छिपा कर रखा था
एलसीबी की टीम को मिली जानकारी के आधार पर पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले की अगुवाई में पूरपीडित कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय अफजल खान खलील खान के घर छापामार कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी से नशीले पदार्थ के बारे में पूछने पर वे गुमराह करने वाले जवाब दे रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मुखबीर की सूचना के आधार सर्च अभियान चलाकर छिपाकर रखा गया 500 ग्राम बाऊन शुगर पावडर तथा एक मोबाइल जब्त कर लिया।

 

Created On :   22 Oct 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story