- Home
- /
- अपराध: जब भाई ने बहन के प्राइवेट...
अपराध: जब भाई ने बहन के प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश में एक भाई ने अपनी बहन के प्रेम सबंध के शक में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतिका का चचेरा भाई इस तरह नाराज था कि उसने नाबालिग बहन के प्राइवेट पार्ट में ही गोली मार दी। यह घटना मेरठ जिले के गढ़ी गांव की है। परिवार ने अपनी झूठी शान बचाने के लिए ऐसे कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्रा 11 वीं क्लास में पढ़ती थी। लड़की के प्रेम प्रंसंग की भनक लगने पर उसके परिजनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में ऑनर किलिंग की घटना को परिजन तीन घंटे तक छिपाए रहे। यह घटना शनिवार रात करीब 9 बजे हुई थी। जबकि पुलिस को इसकी सूचना देर रात करीब 12:20 पर दी गई। महिला इंस्पेक्टर ने बताया कि नाबालिग पर एक नहीं दो गोली चलाई गईं थी। पुलिस के अनुसार परिजनों की प्लानिंग मर्डर को छुपाने की थी जिसके लिए उन्होंने पुलिस के सामने बदमाशों द्वारा डकैती के दौरान हत्या करना बताया। लेकिन पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर परिवार के सदस्यों ने अलग-अलग बयान दिए जिसके बाद मामला खुलता चला गया। घटना को डकैती दिखाने के लिए हवाई फायर भी किए गए थे। परिजनों ने घटना स्थल पर पड़े खून को पानी से साफ करने की भी कोशिश की फिर योजनाबध्द तरीके से पुलिस सूचना दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही नाबालिग की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने बताया कि लंबे समय से परिजनों ने नाबालिग छात्रा का बाहर आना-जाना बंद कर रखा था। छात्रा अपने ताऊ के घर गई हुई थी जहां पर आरोपी रहता है। नाबालिग के प्रेम संबंध की बात पता चलते ही भाई आग-बबूला हो गया और फिर अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। शनिवार को सरधना पुलिस को 112 नंबर से सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने जयविंद्र के घर के गेट पर छात्रा को गोली मार दी है। पहले परिजन पुलिस को गुमराह करते रहे, बाद में आरोपियों ने घटना की सच्चाई बताई। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रशांत छात्रा के पिता, भाई, ताऊ, को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
परिजनों से हुआ था झगड़ा
एसओ सरधना उपेंद्र मलिक के अनुसार परिजनों ने बताया कि नाबालिग एक बार फेल हो गई थी। और वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करना चाहती थी। लेकिन परिजन उसकी बातों का विरोध करते थे। नाबालिग की एक युवक से दोस्ती है इसका पता चलने पर कई बार परिजनों ने नाबालिग के घर से निकलने पर रोक लगाते हुए उसका मोबाइल भी छीन लिया था। कुछ दिन पहले पता चला कि छात्रा शादी करना चाहती है।
नाबालिग के मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) में भी एक नंबर पर बात होना पुलिस ने बताया है।
Created On :   17 Feb 2020 3:50 PM IST