जमीन के विवाद में भाई-भाभी को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

Brother and sister-in-law killed in land dispute, accused arrested
जमीन के विवाद में भाई-भाभी को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार
चंद्रपुर जमीन के विवाद में भाई-भाभी को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। सावली तहसील के गायडोंगरी में पिछले कुछ दिनों ने दो भाइयों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।  घटना वाले दिन भी जमीन को लेकर विवाद हो चला था। विवाद इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतकों में मनोहर निंबाजी गुरुनुले (62), शारदा मनोहर गुरुनुले (50) है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी धनराज निंबाजी गुरुनुले (52) को गिरफ्तार कर लिया है। 

जानकारी अनुसार जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। सोमवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई धनराज गुरुनुले ने अपने बड़े भाई मनोहर व शारदा को रॉड से मारा। इसमें मनोहर गुरुनुले की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और शारदा गुरुनुले गंभीर रूप से घायल हुई। उसे उपचार के लिए गड़चिरोली जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी भी मौत हो गई।  घटना की जानकारी मिलने पर पाथरी के थानेदार मंगेश मोहड अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व आरोपी धनराज गुरुनुले को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307 के तहत अपराध दर्ज किया। घटनास्थल पर पुलिस उपविभागीय अधिकारी इंगले ने भंेट दी। मामले की जांच नारायण येगेवार, अशोक मोहुर्ले, वसंत नागरीकर, सूरज शेडमाके, प्यारेलाल देव्हारे, जनार्धन मांदाले, राजू केवट आदि कर रहे हैं।
 

Created On :   6 Sept 2022 12:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story