- Home
- /
- बृजपुर थाना प्रभारी ने लोगों से नशा...
बृजपुर थाना प्रभारी ने लोगों से नशा छोडने की अपील
डिजिटल डास्क पहाडीखेरा नि.प्र.। बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह ठाकुर एवं यातायात पुलिस से सूबेदार संजय सिंह जादौन द्वारा यातायात संबधी सुरक्षा अभियान चलाकर पहाड़ीखेरा के पन्ना तिराहा व बस स्टैण्ड में मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट पहनने व उसके महत्व के बारे में बताया कि वह उनकी सुरक्षा के लिए कितना आवश्यक है। इसके अलावा लोगों को हेलमेट भी नि:शुल्क प्रदान किए गए। इसके अलावा लोगों से नशा छोडने की शपथ भी दिलाई गई। सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वह किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नहीं करेंगे और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सैकड़ों ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि अब हम नशा नहीं करेंगे एवं यातायात संबंधी नियमों का पालन करेंगे।
थाना्र प्रभारी बृजपुर बखत ङ्क्षसह ने कहा कि नशा नाश की जड है इससे घर, परिवार व समाज परा बुरा असर पडता है। इसीलिए सभी लोग नशे से दूर रहें। कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक रियाज मोहम्मद, आरक्षक शिवकुमार मीना, पवन तिवारी, सुमेर सिंह सहित पहाडीखेरा सरपंच प्रतिनिधि रामशिरोमणि मिश्रा, सरस्वतीचंद्र मिश्रा, चंद्रप्रकाश उरमलिया, कैलाश जडिया व पत्रकार हरिशंकर पाण्डेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Created On :   12 Oct 2022 3:22 PM IST