- Home
- /
- शराब बेचने के लिए विक्रेता से मांगी...
शराब बेचने के लिए विक्रेता से मांगी घूस, सहायक फौजदार रंगेहाथ पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली)। शराब की बिक्री के लिए शराब विक्रेता से रिश्वत की मांग करना एक सहायक फौजदार को महंगा पड़ा। गड़चिरोली की एसीबी टीम ने शहर पुलिस थाना में बतौर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पद पर कार्यरत प्रेमचंद जीतलाल मच्छिरके (53) को 4 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई से पुलिस थाना में कार्यरत अन्य पुलिस जवानों व कर्मचारियों में खलबली मच गई। एसीबी ने कार्रवाई को पुलिस थाना में ही अंजाम दिया और वहीं पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार, सहायक फौजदार प्रेमचंद मच्छिरके ने देसाईगंज के एक शराब विक्रेता को शराब की बिक्री करने और मामला दर्ज न करने की शर्त पर प्रतिमाह 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। यह सौदा 4 हजार 500 रुपए में तय हुआ, लेकिन रिश्वत देने की इच्छा न होने के कारण शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत गड़चिरोली के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के अधिकारियों से कर दी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने गुरुवार की रात 8 बजे के दौरान जाल बिछाया और सहायक फौजदार मच्छिरके को साढ़े चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ इसी पुलिस थाना में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपअधीक्षक सुरेंद्र गरड, पुलिस हवलदार प्रमोद ढोरे, नत्थू धोटे, पुलिस नाईक किशाेर जोंजारकर, श्रीनिवास संगोजी, किशोर ठाकुर आदि ने की।
Created On :   18 Dec 2021 3:59 PM IST