भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए आज पहुंच रही दोनों टीम

Both the teams reaching today for India-Australia match
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए आज पहुंच रही दोनों टीम
नागपुर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए आज पहुंच रही दोनों टीम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शुक्रवार 23 सितंबर को नागपुर के जामठा अंतरराष्ट्रीय मैदान पर होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मैच के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी विशेष विमान से बुधवार दोपहर बाद 3:30 बजे नागपुर पहुंच रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था जहां होटल रेडिसन ब्लू में की गई है, वहीं कंगारू खिलाड़ियों को ली मेरिडियन में ठहराया जा रहा है। वीसीए ने मैच के आयोजन को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है। पिछले दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश के बावजूद भी पिच तैयार करने की प्रक्रिया में बिना किसी बाधा के जारी है। वीसीए प्रबंधन ने बारिश नहीं होने की स्थिति मैच को शानदार रूप से आयोजित किए जाने की बात कही है। मौसम विभाग द्वारा 21 से 23 सितंबर के बीच भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए वीसीए ने पूरी तैयारी कर ली है। मैदान कर्मियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इन दिनों हुई बारिश के दौरान पूर्व मैदान को कवर्स से ढंककर रखा गया और यह आगे भी जारी रहेगा। हालांकि मैदान कर्मी पिच को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तैयार कर रहे हैं।

गुरुवार को अभ्यास
बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार खिलाड़ी गुरुवार, 22 सितंबर को जामठा मैदान पर पसीना बहाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभ्यास सत्र दोपहर बाद 1 से 4 बजे के दौरान चलेगा जबकि भारतीय खिलाड़ी 5 से 8 बजे के दौरान अभ्यास करेंगे। दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम के गेट मैच के दिन दोपहर 3:30 बजे से खोल दिए जाएंगे।

श्रीनाथ मैच रेफरी
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ नागपुर में मैच रेफरी होंगे। बोर्ड की सूचना के अनुसार नितीन मेनन और अंनत पद्मनाभन दोनों ऑनफील्ड अंपायर्स होंगे। इनके अलावा वीरेन्द्र शर्मा टीवी अंपायर रहेंगे, जबकि अनिल चौधरी फोर्थ अंपायर की भूमिका में रहेंगे।

मैच के समय में हुआ बदलाव, अब 7 बजे से आरंभ होगा : बीसीसीआई ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के मुकाबले आरंभ होने के समय में बदलाव किया है। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाने थे, लेकिन अब मैच आरंभ होने का समय बदलकर 7 कर दिया गया है। नागपुर में भी मैच 7 बजे आरंभ होगा।

अतिउत्साह में बुक किए लखनऊ के वनडे टिकट  
संतरानगरी के कुछ क्रिकेट प्रेमियों ने अतिउत्साह के चलते 6 अक्टूबर से लखनऊ में होने जा रही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के टिकट बुक करा लिए। उनको देखना था वीसीए के जामठा मैदान पर 23 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहा टी-20 सीरीज का दूसरा मैच। भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैच के टिकट रविवार को पलक झपकते ही ऑनलाइन बिक गए थे। बावजूद इसके हजारों क्रिकेट प्रेमी घंटों निर्धारित साइट को खंगालते रहे, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। दोनों सीरीज के लिए आम जनता के लिए टिकट बिक्री रविवार सुबह जैसे ही आरंभ हुई, टिकट खत्म होने की जानकारी सामने आई थी। लगभग तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद नागपुर में हो रहे मैच के टिकट "इनसाइडरडॉटइन" पर ऑनलाइन बिके। 

Created On :   21 Sept 2022 10:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story