- Home
- /
- भालू और किसान के बीच संघर्ष में...
भालू और किसान के बीच संघर्ष में दोनों ने तोड़ा दम
डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। खेत परिसर में बकरियों को चराने ले गये एक किसान पर भालू ने अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में किसान की मृत्यु हो गयी लेकिन भालू से बचने के लिए किसान ने कुल्हाड़ी से प्रतिघात किया, जिसके कारण कुछ समय बाद भालू ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बुधवार की शाम एटापल्ली तहसील के देवदा बिट परिसर में हुई इस घटना में मृत किसान का नाम बटेर गांव निवासी सम्मा होडपे दुग्गा (55) है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार, हर दिन की तरह बुधवार को भी किसान सम्मा दुग्गा अपने घर की बकरियों को लेकर खेत परिसर में गया। शाम के समय घर लौटते वक्त जंगलांे में घात लगाए बैठे एक भालू ने सम्मा पर अचानक हमला बोल दिया। इस बीच सम्मा ने खुद को बचाने के लिए कुल्हाड़ी से भालू पर प्रतिघात भी किया। लेकिन गंंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण सम्मा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के कुछ ही समय बाद कुल्हाड़ी से वार करने से भालू की भी मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी बटेर गांव के नागरिकों को मिलते ही उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर वनविभाग को जानकारी दी।
एटापल्ली वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल रवाना किया गया है। इस समय एटापल्ली के वनपरिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश झाडे और उनकी टीम मौजूद थी। खरीफ सत्र के कृषि कार्य आरंभ होने से किसानों काे सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ मृत किसान सम्मा दुग्गा के परिजनों को वित्तीय मदद देने की मांग इस समय ग्रामीणों ने की है।
Created On :   24 Jun 2022 3:55 PM IST