भाजपा मंडल गुनौर का बूथ विस्तार कार्यक्रम जारी

Booth expansion program of BJP Mandal Gunaur continues
भाजपा मंडल गुनौर का बूथ विस्तार कार्यक्रम जारी
गुनौर भाजपा मंडल गुनौर का बूथ विस्तार कार्यक्रम जारी

डिजिटल डेस्क,गुनौर नि.प्र.। भाजपा के बूथ विस्तारक अभियान के तहत गुनौर मंडल प्रभारी अमिता बागरी ग्रामीण बूथ विस्तारक कार्यशाला में शामिल हुईं। उन्होंने कहा बूथ विस्तारक अभियान का उद्देश्य कार्यकर्ता से सीधा संवाद है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और पार्टी निरंतर संगठन को मजबूत करने का कार्य करती रहती हैं। श्रीमती बागरी ने कहा कि बूथ विस्तारक योजना में पार्टी के सभी बूथों पर सैकड़ों विस्तारक प्रत्येक दिन 10 घंटे देंगे। बूथ विस्तारक योजना के लिए पार्टी ने विशेष प्रकार का संगठन एप बनाया है। जिससे आज के डिजिटल दौर में भी प्रत्येक बूथ से जीवंत संपर्क हो और कहीं से भी किसी बूथ की रचना को देखा जा सके। एप के माध्यम से 20 जनवरी से बूथ समिति द्वारा पंजीकरण किया जायेगा।

जिसमें पंजीयन किए जाने वाले व्यक्तियों के नाम, मोबाईल नंबर व समस्त जानकारी दर्ज होगी। उन्होंने बताया कि पार्टी द्वारा प्रत्येक बूथ समिति के लिए साल भर में 22 काम तय किए गए हैं जिनमें से 6 आयोजन विशेष तौर पर किए जाने हैं। जिनमें 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस, 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस, जन्माष्टमी पर कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती, 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती एवं 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जानी है। इस दौरान धर्मेंद्र तिवारी जिला कार्य समित सदस्य, रामनारायण दहिया मंडल महामंत्री, साहब राजा सरपंच प्रतिनिधि, उमा द्विवेदी, मनीष चनपुरिया, वीरेन्द्र सिंह, राजेंद्र, संतोष सिंह, रणमत नाकिब, कंधीलाल कुशवाहा सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Created On :   17 March 2023 10:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story