अलग-अलग आईडी से क्रिकेट सट्‌टा चला रहा बुकी गिरफ्तार

Bookie arrested for running cricket betting with different IDs
अलग-अलग आईडी से क्रिकेट सट्‌टा चला रहा बुकी गिरफ्तार
अमरावती अलग-अलग आईडी से क्रिकेट सट्‌टा चला रहा बुकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  अमरावती।  अमरावती जिले में क्रिकेट सट्‌टे में सक्रिय बुकियों की कमी नहीं है। जहां विविध मैच में लाखों-करोड़ों रुपयों का सट्‌टा खेला जाता है। इसी तरह शुक्रवार को विशेष दल पुलिस ने सातुर्णा परिसर के एक घर में छापामार कार्रवाई की। जहां दो मोबाइल में विविध आईडी पर खेले जाने वाले क्रिकेट सट्‌टा अड्डे का पर्दाफाश करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में मास्टरमाइंड कास्को नामक व्यक्ति फरार बताया गया है। 

जानकारी के मुताबिक फिलहाल इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट सिरीज शुरू है। जबकि विश्व में क्रिकेट प्रेमी अधिकतर रहने से इस खेल के विपरीत सट्‌टेबाजी भी जोरो से बढ़ती रही है। विशेष दल पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के सातुर्णा परिसर में क्रिकेट सट्‌टा बुकी सचिन वासुदेव येरोने ने सट्‌टे का अड्‌डा शुरू रखा है। पुलिस ने जाल बिछाते हुए सचिन येरोने के घर छापामार कार्रवाई की। आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद किए गए।  जहां आरोपी अलग-अलग आईडी के जरिए क्रिकेट सट्‌टे का बाजार चला रहा था। जांच-पड़ताल करने पर उसमे कई लोगों रिकार्डिंग भी बरामद हुई है। 

आरोपी सचिन येरोने को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ की गई। तब पता चला कि इस सट्‌टे ़का मास्टरमाइड कास्को उर्फ अनिल मेटकर का नाम बताया गया। लेकिन पुलिस की कार्रवाई होने के पहले ही कास्को  वहां से फरार हो गया था। जानकारी के मुताबिक लगभग एक मैच पर आरोपी 6 से 7 लाख रुपए का क्रिकेट सट्‌टा खिलाया करते थे। जिसके बदल कमिशन के तौर पर इन बुकियों को अच्छीखासी रकम हर मैच में मिलती थी। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में की गई है। 
 
 

Created On :   26 Nov 2022 3:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story