- Home
- /
- गडकरी पर गलत तरीके से चुनाव जीतने...
गडकरी पर गलत तरीके से चुनाव जीतने का आरोप, नोटिस जारी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के चुनाव को बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी है। पटोले और सुरेश हेडाऊ द्वारा दायर चुनाव याचिका में गडकरी पर नामांकन भरते वक्त गलत जानकारी देने, संपत्ति में हेर-फेर करने से लेकर गलत तरीके से चुनाव जीतने तक के आरोप लगाए गए हैं। पटोले का दावा है कि वैध मतों के आधार पर वे ही नागपुर लोकसभा का चुनाव जीते हैं। पटोले ने अपनी याचिका में कोर्ट से विनती की है कि गडकरी की लोकसभा उम्मीदवारी रद्द करके उन्हें विजयी घोषित किया जाए। गडकरी के खिलाफ नफीज खान और मनोहर डबरासे द्वारा दायर दो अन्य चुनाव याचिका में भी इसी प्रकार के आरोप लगाए गए हैं। अदालत ने नोटिस जारी कर 23 अगस्त तक जवाब मांगा है। पटोले की ओर से एड.अभियान बाराहाते ने पक्ष रखा। चुनाव आयोग की ओर से एड.नीरजा चौबे ने पक्ष रखा।
यह है मामला
इस याचिका में दावा किया गया है कि नागपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरने वाले गडकरी के नामांकन पत्र में खामियां थी, इसके बावजूद चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन मंजूर कर लिया। चुनाव आयोग ने 18 मार्च 2019 को नागपुर लोकसभा चुनावों की घोषणा की। 25 मार्च को गडकरी ने नामांकन भरा। नामांकन पत्र में गडकरी ने कई बातें छिपाई। यहां तक कि अपने पिता का नाम सही नहीं डाला है। इसके अलावा उन्होंने अपनी आय का स्रोत कृषि बताया है, जबकि दस्तावेजों पर नजर डालें तो उनके नाम पर कोई खेती है ही नहीं। इसके अलावा गडकरी ने अपनी आय जान-बूझ कर कम दर्शाई है। याचिकाकर्ता के अनुसार, गडकरी को नामांकन-पत्र में सही और सटीक जानकारी देनी चाहिए थी। ऐसा करके उन्होंने मतदाताओं को भ्रम में डाल कर चुनाव जीता है। उन्होंने गडकरी के नामांकन के सभी दस्तावेज मंगा कर उनकी जांच करने की भी प्रार्थना की है।
Created On :   26 July 2019 1:53 PM IST