घर के सामने खेल रहे बच्चों को बुलेरो ने रौंदा

Bolero trampled the children playing in front of the house
घर के सामने खेल रहे बच्चों को बुलेरो ने रौंदा
पन्ना घर के सामने खेल रहे बच्चों को बुलेरो ने रौंदा

पन्ना। पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुखद दुर्घटना सामने आई है। गत दिवस दिनांक २२ नवम्बर की शाम को लगभग सात बजे धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गुलाबीपुर में घर के सामने खेल रहे दो बच्चे बुलेरो वाहन की चपेट में आ गए। जिसमें ०६ वर्षीय बालक अनुभव उर्फ अभिषेक लोध पिता राजाराम लोध की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में ११ वर्षीय बालक शिवमंगल पिता रमेश लोध गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना के संबध में जो जानकारी सामने आई है ग्राम गुलाबीपुर में धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत भण्डारा चल रहा था। जहां पर तेज रफ्तार के साथ ग्राम लामी की ओर से बुलेरो वाहन जिसकी नंबर प्लेट पर एमपी-३५-सीए-१४०५ दर्ज था चालक चलाते हुए आया और बच्चों को रौंद दिया गया।

 

दुर्घटना में ०६ वर्षीय बालक अनुभव उर्फ अभिषेक लोध तथा ११ वर्षीय बालक शिवमंगल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बालकों को अजयगढ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आनन-फानन में उपचार के लिए भिजवाया गया। अजयगढ में चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करने पर ०६ वर्षीय बालक अनुभव उर्फ अभिषेक को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वहीं दूसरे ११ वर्षीय बालक का उपचार किए जाने की बात कही जा रही है। दुर्घटना के बाद बुलेरो वाहन का चालक वाहन को छोडकर फरार हो गया। घटना से संबधित सूचना मिलने पर धरमपुर थाना पुलिस द्वारा बुलेरो वाहन को जप्त कर धरमपुर थाने में खडा करवा गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच कार्यवाही की जा रही है। 

 

इकलौता पुत्र था मृत बालक 
बुलेरो वाहन से हुई दुर्घटना में ०६ वर्षीय बालक अनुभव उर्फ अभिषेक लोध पिता राजाराम लोध की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ेसे पूरा गांव शोक में डूब गया है। मृतक बालक के संबध में जो जानकारी सामने आई है वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दुखद हादसे पर गांव के लोगों में शोक के साथ नाराजगी देखी जा रही है। 

 

बुलेरो में लगी नंबर प्लेट के फर्जी होने की सामने आई जानकारी
जिस बुलेरो वाहन से धरमपुर थाना के गुलाबीपुर गांव में दुखद हादसा हुआ है उस बुलेरो वाहन की नंबर प्लेट पर एमपी-३५-सीए-१४०५ दर्ज होना पाया गया है। दुर्घटना कारित करने वाली गाडी के इस नंबर की जानकारी जब नंबर प्लेट के आधार पर मीडिया के माध्यम से सामने आई तो बुलेरो की प्लेट पर अंकित नंबर के फर्जी होने की जानकारी निकलकर सामने आई है। अजयगढ निवासी कमलेश गुप्ता जिनकी बुलेरो वाहन का नंबर एमपी-३५-सीए-१४०५ है उनके द्वारा बताया गया कि उनकी बुलेरो तो एक महीने से घर में खडी हुई है। जिसकी उनके द्वारा त्वरित रूप से पुलिस और मीडिया को जानकारी दी गई। पूरे घटनाक्रम से यह साफ हुआ है कि जिस बुलेरो गाडी से दुर्घटना हुई वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रही थी और इसको लेकर यह भी संदेह जाहिर किया जा रहा है कि संभवत: फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पुलिस को चकमा देने और बचने वाले व्यक्तियों द्वारा अवैध कारोबार में इस तरह से बुलेरो गाडी का उपयोग किया जा रहा है। चूंकि धरमपुर थाना क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। ऐसे में शातिर अपराधियों के अवैध कार्य में संलिप्त होने की आशंका भी जताई जा रही है। 
 

Created On :   24 Nov 2022 5:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story