देखते देखते उड़ा लिया दो लाख बीस हजार रुपयों से भरा बैग, बस स्टैंड क्षेत्र के निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक के सामने  दिनदहाड़े हुई वारदात

देखते देखते उड़ा लिया दो लाख बीस हजार रुपयों से भरा बैग, बस स्टैंड क्षेत्र के निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक के सामने  दिनदहाड़े हुई वारदात
मध्यप्रदेश देखते देखते उड़ा लिया दो लाख बीस हजार रुपयों से भरा बैग, बस स्टैंड क्षेत्र के निर्मल उज्जवल सोसाइटी बैंक के सामने  दिनदहाड़े हुई वारदात

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/ पांढुर्ना। गुरुवार की दोपहर करीब सवा बारह बजे शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित निर्मल उज्जवल बैंक के सामने एक रिटायर्ड शिक्षक से दो लाख बीस हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर ले जाने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के रानी दुर्गावती वार्ड निवासी रिटायर्ड शिक्षक सुरेश निकाजू  अपने बचत खाते से यह राशि निकालकर निर्मल उज्जवल बैंक में डिपॉजिट करने के लिए लाए थे। बैंक के सामने जुपिटर स्कूटर खड़ा करने के बाद बैंक के अंदर जाते समय दो युवकों ने उनके हाथ से यह बैग छीन लिया। इसके बाद वे अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गए। रिटायर्ड शिक्षक सुरेश निकाजू ने यह राशि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक से निकाली थी।

निर्मल उज्जवल बैंक में सामने का सीसीटीवी कैमरा नहीं होने के कारण थोड़ी दूरी पर स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सीसीटीवी कैमरे से संदिग्ध युवकों के फुटेज देखे गए। यह दोनों युवक अपाचे मोटरसाइकिल से सवा बारह  बजे बस स्टैंड के सामने से भागे थे। घटना की सूचना मिलते ही एस डी ओ पी रोहित लिखारे, टी आई राकेश सिंह बघेल सहित पुलिस का अमला सर्चिंग में लग गया। दोपहर तक इस घटना के आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग सका।

Created On :   6 Oct 2022 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story