- Home
- /
- विधानसभा चुनाव 2021: पांच राज्यों...
विधानसभा चुनाव 2021: पांच राज्यों का चुनावी रण जीतने के लिए आज BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, बंगाल पर पूरा फोकस
By - Bhaskar Hindi |14 March 2021 4:33 AM IST
विधानसभा चुनाव 2021: पांच राज्यों का चुनावी रण जीतने के लिए आज BJP जारी करेगी उम्मीदवारों की सूची, बंगाल पर पूरा फोकस
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। इस सूची को तैयार करने के लिए बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने कल शनिवार को अहम बैठक की थी। जिसमें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे।
इन राज्यों के लिए बीजेपी घोषित करेगी अपने उम्मीदवार
- पश्चिम बंगाल
- तमिलनाडु
- पुडुचेरी
- केरल
- असम
खबर में खास
- बीजेपी पांच राज्यों के लिए आज अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी
- पार्टी इससे पहले असम और बंगाल के पहले दो चरणों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है
- पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में हो रहे चुनाव को लेकर कल चुनाव समिति की दूसरी बैठक हुई थी
- पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से मतदान शुरू होने जा रहा है और यह आठ चरणों में होगा
- अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा
- 126 सीटों वाली असम विधानसभा चुनाव में 27 मार्च से मतदान होगा
- जोकि 6 अप्रैल तक तीन चरणों में समाप्त होगा
- तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव 6 अप्रैल को एक ही चरण में होंगे
- जबकि सभी चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए वोटों की गिनती 2 मई को होगी
Created On :   14 March 2021 9:51 AM IST
Next Story