- Home
- /
- असम में रैली को संबोधित करते हुए...
असम में रैली को संबोधित करते हुए बोले जेपी नड्डा, कहा- मोदी सरकार ने किया असम का विकास
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को आसाम के विजय संकल्प रैली में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि मुझे आज इस विजय संकल्प रैली में आने का शुभ अवसर मिला है।
जेपी नड्डा ने कहा, आज मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है कि आज इस विजय संकल्प रैली में मुझे आने का मौका मिला है। मैं आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने विजय संकल्प रैली की शुरुआत बराक वैली से की है, जहां भाजपा की नींव है।2016 में यहां सरकार बनी और फिर चाहे लोकसभा चुनाव हो, विधानसभा उपचुनाव हो, जिला परिषद चुनाव हो, टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, बोडो टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो, टीवा टेरिटोरियल कॉउन्सिल का चुनाव हो या पंचायत चुनाव हर जगह आपने भाजपा को समर्थन दिया है।
उन्होंने कहा, असम की भाषा को संभाल कर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है और हमने ये किया भी है।भूपेन हजारिका जी को भारत रत्न नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने दिया। गोपीनाथ बोरदोलोई जी को भारत रत्न से सम्मानित अटल जी की सरकार ने किया था।मुझे खुशी है कि जब मैं मोदी जी की सरकार में मंत्री था तो मैं गुवाहाटी को 1,350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला एक AIIMS दे पाया।अब यहां के लोगों को इलाज के लिए दिल्ली या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा।
Created On :   11 Jan 2021 1:52 PM GMT