- Home
- /
- दिल्ली पहुंचा 'दारुवाली' का मामला,...
दिल्ली पहुंचा 'दारुवाली' का मामला, MLA पारुल साहू राहुल गांधी के सामने देंगी धरना
डिजिटल डेस्क,सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में सुरखी से बीजेपी विधायक पारुल साहू को कथित तौर पर दारुवाली" कहने का मुद्दा अब दिल्ली तक पहुंच गया है। इस मामले विधायक साहू दिल्ली पहुंच गई हैं। जहां आज वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने वाली है।
दिल्ली पहुंची पारुल ने एक वीडियो भी शूट किया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से तीखे सवाल किए हैं। इसके पहले उन्होंने दिल्ली में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया।
क्या है मामला ?
गौरतलब है कि 16 नवंबर को सागर के सेमाढाना गांव में एक सभा के दौरान पूर्व विधायक गोविंद राजपूत ने सड़कों की जर्जर हालत का मुद्दा उठाया । इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक साहू पर तंज कसते हुए कहा कि शराब जितनी पुरानी होती है उसे उतना अच्छा माना जाता है। क्षेत्र की विधायक दारू वाली है, उन्हें पुरानी सड़कें अच्छी लगती हैं। इसलिए उनका ध्यान जर्जर सड़कों की ओर नहीं जाता। इस बयान के बाद राजनीति गर्मा गई। मामले में पारुल साहू के पति नीरज केशरवानी ने पूर्व विधायक राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ जैसीनगर थाने में धारा 500 के तहत मानहानि का मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   26 Dec 2017 11:23 AM IST