भाजपा नेता किरीट सोमैया ने हस्तक्षेप करने की अनुमति देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन

BJP leader Kirit Somaiya filed an application in the High Court seeking permission to intervene
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने हस्तक्षेप करने की अनुमति देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन
 दापोली रिसार्ट का मामला  भाजपा नेता किरीट सोमैया ने हस्तक्षेप करने की अनुमति देने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन

डिजिटिल डेस्क, मुंबई।  दापोली में शिवसेना नेता व पूर्व मंत्री अनिल परब द्वारा कथित तौर पर अवैध रुप से बनाए गए रिसार्ट का खुलासा करवाले भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने बांबे हाईकोर्ट में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। दरअसल दापोली रिसार्ट के मालिक सदानंद कदम ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है। कदम ने याचिका में रिसार्ट को गिराने के संबंध में महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए आदेश को रद्द करने की मांग की है। भाजपा नेता सोमैया इस याचिका में अदालत से हस्तक्षेप करने की अनुमति चाहते हैं ताकि वे दापोली स्थित रिसार्ट के निर्माण से जुड़ी सच्चाई को कोर्ट को बता सके। आवेदन में सोमैया ने मांग की है कदम की याचिका में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए। उनके पास दापोली रिसार्ट के निर्माण के दौरान कानून के हुए उल्लंघन को लेकर सारे दस्तावेज मौजूद है। जो इस मामले में पूर्व मंत्री व शिवसेना नेता परब की भूमिका को दर्शाते है। हाल ही में दापोली रिसार्ट के मालिक ने कोर्ट में याचिका दायर कर  दावा किया है राजनीति रंजिश के चलते 25 अगस्त 2022 को रिसॉर्ट को गिराने का आदेश  जारी किया गया है। यह आदेश जारी करते समय रिसार्ट के पक्ष को नहीं सुना गया है। इसलिए रिसार्ट को गिराने व पर्यावरण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाए गए जुर्माने का आदेश रद्द कर दिया जाए। 
 

Created On :   24 Sept 2022 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story