- Home
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव: BJP-JDU में...
बिहार विधानसभा चुनाव: BJP-JDU में सीट बंटवारे का ऐलान आज, नड्डा के घर BJP नेताओं की बड़ी बैठक, शाह भी पहुंचे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित निवास पर बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा सकता है। इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। वहीं, शाम 5 बजे बीजेपी केन्द्रींय चुनाव समिति की भी बैठक बुलाई गई है।
माना जा रहा है कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करेगी। पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान होना है। उसके लिए नामांकन जारी है। हालांकि, बीजेपी-जेडीयू के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं हुआ है।
वहीं, 3 बजे नई दिल्ली में लोजपा संसदीय बोर्ड की भी बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि लोजपा इस बैठक में बिहार चुनाव अकेले लड़ने पर अंतिम निर्णय करेगी। इस बैठक के बाद लोजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान करने के साथ-साथ एनडीए छोड़कर अलग लड़ने का भी ऐलान कर सकती है। लोजपा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारने पर अड़ी हुई है।
Created On :   4 Oct 2020 1:57 PM IST