किसान विरोधी है भाजपा, किसानों के आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही : केदार

BJP is anti-farmer, not paying attention to farmers movement: Kedar
किसान विरोधी है भाजपा, किसानों के आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही : केदार
आरोप किसान विरोधी है भाजपा, किसानों के आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रही : केदार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। केंद्र सरकार के विरोध में किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए पशुसंवर्धन व युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने कहा है कि भाजपा किसान विरोधी है। किसानों का आंदोलन कई महीनों से चल रहा है। लेकिन केंद्र सरकार उस आंदोलन की ओर ध्यान तक नहीं दे रही है।  उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने ओबीसी के साथ न्याय नहीं किया। भाजपा के कारण ही ओबीसी आरक्षण रद्द हुआ है। जिला परिषद के उपचुनाव के संबंध में केलवद सर्कल में आयोजित प्रचार सभा में केदार बोल रहे थे। उन्होंने केलवद, नांदागोमुख, उमरी, सालई, मालेगांव, सावली, जटामखोरा, बिडगांव में प्रचार दौरा किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय जिला परिषद के माध्यम से कांग्रेस ने ग्रामीण नागरिकों को आवश्यक मदद की है। उचित नियोजन के कारण कोराेना संकट नियंत्रित रहा। ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य प्रगतिपथ पर है। इस दौरान जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, सभापति तापेश्वर वैद्य, पंचायत समिति सावनेर सभापति अरुणा शिंदे, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, सरपंच व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Created On :   27 Sept 2021 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story