बीजेपी सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया है : आलोक अग्रवाल

BJP has destroyed facilities like education, health in the state says AAP
बीजेपी सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया है : आलोक अग्रवाल
बीजेपी सरकार ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं को ध्वस्त कर दिया है : आलोक अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, इंदौर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल और राज्य सभा सांसद सुशील गुप्ता मंगलवार को इंदौर जोन के जावरा, रतलाम, मंदसौर और नीमच में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान आलोक अग्रवाल ने मध्य प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला, वहीं राज्यसभा सांसद गुप्ता ने दिल्ली सरकार के कार्यों को बताते हुए कहा कि प्राकृतिक रूप से संपन्न मध्य प्रदेश में रोजाना दर्जनों बच्चों की मौत कुपोषण से होना गंभीर चिंता का विषय है।

रतलाम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आलोक अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने 25000 से ज्यादा सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया है। वर्तमान में 90 प्रतिशत स्कूलों में बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी प्रदेश सरकार नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने में नाकाम रही है। प्रदेश में आवश्यकता के अनुपात में महज 50 प्रतिशत अस्पताल हैं, जो हैं, उनमें भी आधे से ज्यादा में डॉक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदश् में 92 बच्चों की मौत हर रोज कुपोषण के कारण हो जाती है।

राज्ससभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने कई जनोपयोगी योजनाओं की शुरुआत की है। इनका लाभ मध्य वर्ग से लेकर गरीबों तक पहुंच रहा है। दिल्ली में सभी निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए सरकार  की ओर से आरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सभी निजी अस्पतालों में भी 10 प्रतिशत बिस्तर दिल्ली सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए आरक्षित हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि उपराज्यपाल की वजह से हुई देरी के बावजूद दिल्ली सरकार 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक खोल चुकी है। जहां 100 से ज्यादा प्रकार की दवाएं मुफ्त दी जाती हैं। 150 से ज्यादा जांचें मोहल्ला क्लीनिक में अमीर-गरीब का फर्क किए बगैर मुफ्त में की जाती हैं। दिल्ली सरकार की ऐसे कुल 1500 मोहल्ला क्लीनिक खोलने की योजना है। 

Created On :   5 Sept 2018 1:03 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story