रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पांच से ज्यादा लोग पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के साथ, दर्ज होगा मामला

BJP candidate Ramesh Dubey enrollment from Chauri for mp election
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पांच से ज्यादा लोग पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के साथ, दर्ज होगा मामला
रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पांच से ज्यादा लोग पहुंचे भाजपा प्रत्याशी के साथ, दर्ज होगा मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे चौरई के भाजपा प्रत्याशी रमेश दुबे के नाम निर्देेशन पत्र को लेकर बवाल हो गया। पांच से अधिक लोग रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में जाने पर अधिकारियों ने आचार संहिता का दोषी पाया है। जिसके बाद अब इस प्रकरण में मामला पंजीबद्ध किया जा सकता है। फिलहाल मामला कोतवाली में पेंडिंग है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को चौरई विधायक व भाजपा प्रत्याशी रमेश दुबे अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन फार्म भरते समय रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष सिर्फ प्रत्याशी सहित उसके पांच समर्थक और प्रस्तावक ही प्रवेश कर सकते थे, लेकिन रमेश दुबे के साथ इससे ज्यादा लोग रिटर्निंग ऑफिसर के रूम में पहुंच गए थे। फार्म भरते समय की गई वीडियोग्राफी के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कार्रवाई करने का प्रतिवेदन कोतवाली पुलिस को भेजा है। हालांकि फिलहाल कोतवाली पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया है। इस मामले में अब पुलिस जांच के बाद दोषी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा।

डीएसपी, निरीक्षक सहित 3 को नोटिस
नाम निर्देशन पत्र भरते समय की गई लापरवाही पर पुलिस कप्तान ने भी कार्रवाई की है। मामले में कलेक्ट्रेट में तैनात डीएसपी एजेके एसपी सिंह, निरीक्षक कोमल दियावार और सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को शोकाज नोटिस जारी किया जा रहा है। इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश एसपी ने दिए हैं।

महापौर को रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में जाने से रोका
छिंदवाड़ा एसडीएम कार्यालय में भी सोमवार को ऐसा ही वाक्या सामने आया। छिंदवाड़ा विधायक चौ. चंद्रभानसिंह अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे, प्रस्तावक सहित पहले ही पंाच लोग रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष पहुंच गए थे। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने महापौर कांता सदारंग को अंदर जाने से साफ मना कर दिया। इस दौरान यहां विवाद की भी स्थिति बनी।

इनका कहना है...
- रिटर्निंग ऑफिसर की प्रतिवेदन रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा गया है। आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा इस मामले में की जाएगी।
वेदप्रकाश, कलेक्टर छिंदवाड़ा

- रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें पांच से अधिक लोगों के प्रवेश करने पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कायम होता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अतुलसिंह, एसपी छिंदवाड़ा

Created On :   6 Nov 2018 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story