- Home
- /
- भाजपा ने पूर्व विधायक जगताप का...
भाजपा ने पूर्व विधायक जगताप का फूंका पुतला
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नंादगांव खंडेश्वर स्वाधीनता सेनानी वीर सावरकर के बारे में आपत्तिजनक बयान से भड़के भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का पुतला फूंक कर निषेध जताया। अमरावती में मीडिया से बात की और सावरकर के बारे में मीडिया से बात करते हुए उनके बारे में आपत्तिजनक बात कही थी। बुधवार 30 को नांदगांव खंडेश्वर बस स्टैन्ड क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप का पुतला फूंकते हुए निषेध किया। उन्होंने तहसीलदार व थानेदार से भी शिकायत की और वीरेंद्र जगताप के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। सावरकर राष्ट्रपुरुष हैं और अनेक भारतीयों की भावनाएँ उनके साथ जुड़ी हुई हैं। उनके त्याग, समर्पित जीवन से सभी परिचित होते हुए भी पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप द्वारा दिए गए बयान पर नाराजी जताते हुए नारे लगाए।
मामले में भाजपा की ओर से तहसीलदार व थानेदार को शिकायत देते हुए वीरेन्द्र जगताप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महासचिव राजेश पाठक, राजेन्द्र हजारे,दीपक तिखिले, प्रशांत वैद्य, पूर्व नगर अध्यक्ष संजय पोफले, महिला मोर्चा की पदाधिकारी अनीता तिखिले, महिला मोर्चा अध्यक्ष मोनाली बाभुलकर, भारतीय जनता युवा मोर्चा तालुका अध्यक्ष निकेत ठाकरे, नगर अध्यक्ष नवल खींची, तालुका महासचिव दीपक पुसादकर, छत्रपति ढेपे, ओबीसी सेल के संतोष ब्राह्मणवाडे, अल्पसंख्यक के अजगर पठान, अविनाश ब्राह्मणवाडे, पवन जोशी, वाल्मीक इंगले, उद्धव परवे, जयेंद्र वेरुलकर, आशीष रवेकर, गणेश इस अवसर पर माटोडे, मोहन महुरे, जितेंद्र शिंदे, श्याम पाठक, ऋषिकेश ढेपे, श्याम पुरी महाराज, अमोल इंगोले, निखिल मोरे सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   1 Dec 2022 3:27 PM IST