- Home
- /
- भाजपा ने मांगी आरक्षण पर गारंटी
भाजपा ने मांगी आरक्षण पर गारंटी
डिजिटल डेस्क , रायपुर। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में आरक्षण संशोधक विधेयर को मंजूरी दिए जाने के बाद, भाजपा ने इसे लेकर कांग्रेस से गारंटी मांगी है। भाजपा के पूर्व मंत्री तथा आदिवासी नेता केदार कश्यप ने ने कहा, ‘कांग्रेस को शपथ पत्र दे करछत्तीसगढ़ की जनता को विश्वास दिलाना चाहिए कि अपने किसी चंगू-मंगू को हाईकोर्ट में याचिका लगवाकर उस विधेयक को निरस्त नहीं करवाएंगे।’ कांग्रेस पर छत्तीसगढिया समाज के सभी वर्गों के साथ छल करने का आरोप लगाते कुछ श्री कश्यप नेकांग्रेस से पूछा है कि क्या विधानसभा के विशेष सत्र के तुरंत बाद आदिवासियों को नौकरी मिलने लगेगी। मेडिकल शिक्षा एमबीबीएस में इस वर्ष जनजाति वर्ग के 104 बच्चों का जो नुकसान हो रहा था, उन बच्चों को क्या मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाया जायेगा। क्या रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया 3 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी।
Created On :   26 Nov 2022 9:38 AM IST