बिरयानी के लिए लड़े कांग्रेस समर्थक, 9 गिरफ्तार, पूर्व विधायक सहित 35 पर मामला दर्ज

बिरयानी के लिए लड़े कांग्रेस समर्थक, 9 गिरफ्तार, पूर्व विधायक सहित 35 पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, बिजनौर। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेता समर्थकों को लुभाने में लगे हुए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट पर एक ऐसी घटना घटी जिसने लोगों और मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल यहां के कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने अपने समर्थकों के लिए बिरयानी का इंतजाम किया था, लेकिन इसी बीच बिरयानी पाने की जल्दी में समर्थक आपस में भिड़ गए। मामला इतना बड़ा कि हिंसक हुई भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को मौके पर आना पड़ा। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बिजनौर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा।

आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज
काकरौली क्षेत्र के टडहेड़ा गांव स्थित पूर्व विधायक मौलाना जमील के आवास पर बिरयानी को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र अधिकारी राम मोहन शर्मा के अनुसार जमील और उनके बेटे नईम समेत 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 9 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। अधिकारी के अनुसार क्षेत्र में सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है। 

Created On :   7 April 2019 5:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story