12 को जीजाउ सृष्टि पर जन्मोत्सव समारोह

Birth anniversary celebration on Jijau creation on 12th
12 को जीजाउ सृष्टि पर जन्मोत्सव समारोह
बुलढाणा 12 को जीजाउ सृष्टि पर जन्मोत्सव समारोह

डिजिटल डेस्क, सिंदखेडराजा (बुलढाणा)। राष्ट्रमाता जिजाऊ मां साहेब का 425 वां जन्मोत्सव समारोह इस वर्ष भव्य रुप में मनाया जाएगा। 12 जनवरी को जिजाऊ सृष्टि पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। समारोह में महाराष्ट्रभर से लाखों जिजाऊ भक्त शामिल होंगे, ऐसी जानकारी जिजाउ जन्मोत्सव समिति के समन्वयक सुभाष कोल्हे ने पत्रकार परिषद में दी। पत्रकार परिषद में मराठा सेवा संघ के तहसील अध्यक्ष एड.राजेंद्र ठोसरे, जिजाऊ ब्रिगेड के जिलाध्यक्षा ज्योति जाधव आदि की उपस्थिति रही। 12 जनवरी को सूर्योदय के समय राजवाड़ा में जिजाउ की महापूजा होगी।

तत्पश्चात जिजाऊ सृष्टि पर प्रबोधनात्मक, सांस्कृतिक कार्यक्रम रहेंगे। विगत दो वर्ष कोरोना के चलते जिजाउ जन्मोत्सव समारोह नहीं हुआ था किंतु इस वर्ष यह समारोह भव्य रुप में आयोजित किए जाने की जानकारी कोल्हे ने दी। सुभाष कोल्हे ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि 10 व 11 जनवरी की शाम महाराष्ट्र शासन सांस्कृतिक कार्य मंत्रालय की ओर से जिजाऊ गाथा होगी, मराठा सेवा संघ की केंद्रीय कार्यकारणी पदाधिकारी के हाथों सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पुरस्कार वितरण 11 जनवरी की सुबह 9 से 4 के दौरान होगा साथ ही नामदेव तुकाराम वारकरी परिषद की ओर से आयोजित कीर्तन महोत्सव उसी दिन शाम जिजाऊ जन्मस्थल राजवाडा में दीपोत्सव व साढ़े पांच बजे महिलाओं की मशाल यात्रा निकलेगी। 12 जनवरी की सुबह 7 बजे वारकरी दिंडी समारोह, 9 बजे जिजाऊ सृष्टि पर धर्म ध्वजारोहण, 11 बजे शाहिरों के पोवाडे, 11 से 1.30 बजे तक नवोदित वक्ता, नवोदित कलाकारों का सांस्कृितक कार्यक्रम तथा अन्य कार्यक्रम होंगे। 12 जनवरी को शहर में आने वाले जिजाऊ भक्तों के लिए निवास, वाहनतल, जिजाऊ सृष्टि पर 400 बुक स्टॉल, 100 भोजन स्टॉल की व्यवस्था की गई। इसी जगह विठ्ठलराव विखे पाटील कृषि दालन निर्माण किया गया है। 13 जनवरी को संत चोखामेला जन्मोत्सव पर शिभप ज्योति जाधव का मेव्हणा राजा में कीर्तन होगा। 14 को संत चोखामेला महाराज का सुबह 8 बजे जन्मोत्सव समारोह पश्चात जिजाऊ जन्मोत्सव समारोह का समापन होगा ।

Created On :   7 Jan 2023 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story