लेटलतीफ शिक्षकों पर बायोमीट्रिक से वॉच

Biometric watch on late teachers
लेटलतीफ शिक्षकों पर बायोमीट्रिक से वॉच
लगाम लगाने की कोशिश लेटलतीफ शिक्षकों पर बायोमीट्रिक से वॉच

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । सावली तहसील के पाथरी ग्राम पंचायत ने स्थानीय जिला परिषद स्कूलों में रोजाना विलंब से पहुंचने वाले लेटलतीफ शिक्षकों पर अपनी नजर रखने के लिए सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इसके जरिए शिक्षकों को वॉच रखा जाएगा। यह जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा सभी शालाओं के मुख्याध्यापकों को पत्र के माध्यम दी गई है। यहां बता दें कि, शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के निर्धारित समय में शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को उपस्थित रहना अनिवार्य है। इस नियम का पालन हो, इसके लिए सभी शिक्षकों को मुख्यालय में ही रहने के निर्देश दिए हैं। लेकिन अधिकतर शिक्षक यह मुख्यालय में न रहकर समीपस्थ शहरों से आना-जाना कर रहे ंहै, जिससे उन्हें स्कूल पहुंचने में विलंब हो रहा है। जिसका असर विद्यार्थियों की शैक्षणिक गुणवत्ता पर पड़ रहा है।

 उल्लेखनीय है कि पाथरी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल, जिला परिषद हाईस्कूल, संत तुकाराम कनिष्ठ महाविद्यालय है। यहां पाथरी गांव के साथ अन्य गांव के छात्र पढ़ने के लिए आते है। लेकिन जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल की कार्यप्रणाली को लेकर दिनों-दिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही है। प्राथमिक शिक्षा अनिवार्य होकर नि:शुल्क रहने के बावजूद शिक्षकों की अनदेखी के कारण शिक्षण व्यवस्था पर प्रश्न उपस्थित किए जा रहे हंै। इसको गंभीरता से लेकर ग्रापं प्रशासन ने सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने का निर्णय लिया है। इससे शीघ्र बायोमीट्रिक मशीन लगाए जाने पर शिक्षकों को समय पर उपस्थित रहना पड़ेगा। 

शिक्षा का सुधरेगा दर्जा
पाथरी ग्राम पंचायत शिक्षा का दर्जा सुधारने की दृष्टि से सभीस्तर पर प्रयास कर रही हंै। आम नागरिकों के बच्चांे को अच्छी शिक्षा मिले। स्क्ूल से अच्छे छात्र तैयार हो, इसके लिए जिला परिषद उच्च प्राथमिक स्कूल की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं।  प्रफुल्ल तुम्मे, उपसरपंच पाथरी

Created On :   2 Aug 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story