सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

Bihar to get free vaccine shots, as promised, even at private facilities
सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन
सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, बिहार में प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार सरकार ने राज्य में निजी अस्पतालों में भी कोरोनोवायरस टीकाकरण मुफ्त में दिए जाने का ऐलान किया है। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में आती है तो कोरोनवायरस का टीका मुफ्त में दिया जाएगा। अपने चुनाव वादे को पूरा करते हुए  कैबिनेट ने मुफ्त वैक्सीन प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

बता दें कि आज से देश में दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया है। इस चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वहीं 45 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जहां सरकार अस्पतालों में मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है तो वहीं प्राइवेट अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपए तय की गई है।

क्या कहा बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने?

  • नीतीश कुमार ने कहा कि कल ही हमलोग बैठे थे और कई डिपार्टमेंट के साथ इसके लिए पूरी समीक्षा की गई है।
  • तय हुआ है कि IGIMS में ही टीका लेंगे।
  • कई और जगहों पर भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
  • विधानसभा और विधानपरिषद में भी टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा।
  • पूरे बिहार में वैक्सीनेशन बिल्कुल फ्री होगा।
  • निजी अस्पताल में भी राज्य सरकार द्वारा मुफ्त टीकाकरण का इंतजाम किया जायेगा।

Created On :   1 March 2021 1:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story