बिहार : अस्पताल का बेड बना ठेला, ढोया जा रहा कचरा

Bihar: The bed made of the hospital, the garbage being carried
बिहार : अस्पताल का बेड बना ठेला, ढोया जा रहा कचरा
बिहार बिहार : अस्पताल का बेड बना ठेला, ढोया जा रहा कचरा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत की कहानी आए दिन अखबारों की सुर्खियां बनती हैं। अस्पताल में बेड की कमी के कारण जमीन पर लिटाकर मरीजों का इलाज किया जाना यहां आम बात है, ऐसे में अगर किसी अस्पताल में बेड को ही कचरा ढोने का साधन बना दिया जाए तो इसे आप क्या कहेंगे। बिहार में ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरपुर जिले में देखने को मिला जब सदर अस्पताल में बेड से कचरा ढोने का एक वीडियो वायरल हुआ।

इस वीडियो में साफ तौर पर लाखों रुपए की बेड से कचरा ढोते देखा जा सकता है। सदर अस्पताल में जनरल वार्ड के सामने मरीज के इलाज करने वाला चक्के वाले बेड को ठेला बनाकर मेडिकल वेस्टेज ढोया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वाथ्य विभाग भी हरकत में आया और पूरे मामले के आदेश दिए गए हैं।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन डॉ उमेशचंद्र शर्मा ने इस मामले के प्रकाश में आने के बाद इसे गलत माना है। उन्होंने कहा कि गलत है, जिसने भी ऐसा किया है, उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि मामले में जांच किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव स्वास्थ्य सुविधा दुरुस्त करने को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इस दौरान हाल ही में नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बदइंतजामी को लेकर अस्पताल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया। अब देखने वाली बात है कि इस मामले पर किस पर कार्रवाई होती है।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Oct 2022 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story