मई तक बिहार पुलिस पर हुए 1,297 बार हमले

Bihar Police was attacked 1,297 times till May
मई तक बिहार पुलिस पर हुए 1,297 बार हमले
सर्वे रिपोर्ट मई तक बिहार पुलिस पर हुए 1,297 बार हमले

डिजिटल डेस्क,पटना। साल 2022 यानी इस साल के शुरूआती महीने जनवरी से मई के बीच बिहार पुलिस पर 1,297 बार हमले हुए हैं। यह आंकड़े राज्य पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, बिहार पुलिस पर प्रति माह 259 बार हमले हुए है। ज्यादातर हमले राज्य में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के दौरान हुए। ऑपरेशन प्रहार बिहार पुलिस द्वारा अपराधों को नियंत्रित करने की एक प्रभावी पहल है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 27,057 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है।

जनवरी में राज्य पुलिस पर 374 बार हमले हुए, वहीं फरवरी में 211, मार्च में 227, अप्रैल में 190 और मई में 295 हमले हुए। इन पांच महीनों के दौरान पुलिस ने जनवरी में 5,196, फरवरी में 5146, मार्च में 5769, अप्रैल में 4369 और मई में 6576 आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार के बाद अधिकांश हमले ग्रामीण क्षेत्रों में शराब विरोधी अभियान और संपत्ति विवाद के मामलों के दौरान हुए।

 

सोर्स- आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   13 Jun 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story