भागलपुर विस्फोट का मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुराग मिलने की संभावना

Bihar: Main accused of Bhagalpur blast on police remand, likely to get clues
भागलपुर विस्फोट का मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुराग मिलने की संभावना
बिहार भागलपुर विस्फोट का मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड पर, सुराग मिलने की संभावना
हाईलाइट
  • बिहार: भागलपुर विस्फोट का मुख्य आरोपी पुलिस रिमांड पर
  • सुराग मिलने की संभावना

डिजिटल डेस्क, भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के काजवलीचक में हुए विस्फोट को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस इस धमाके को लेकर सभी कनेक्शनों को खंगालने में जुटी है। इस बीच, इस मामले के आरोपी मोहम्मद आजाद के तीन दिनों की रिमांड मिल जाने के बाद पुलिस को आशा है कि पूछताछ में इस विस्फोट के पूरे मामले का पदार्फांश हो जाएगा।

इस बीच, भाजपा इस विस्फोट की जांच पर सवाल उठा रही है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने साजिश की आशंका जताते हुए कहा कि पटाखा के विस्फोट से तीन मंजिला इमारत नहीं गिर सकती है।

भागलपुर के काजवलीचक के एक घर में तीन मार्च की रात हुए विस्फोट की घटना में 15 लोगों की मौत हो गई थी जबकि दो से तीन घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस मामले के मुख्य आरोपी मोहम्मद आजाद ने तीन दिन पूर्व अदालत में समर्पण कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने अदालत से आजाद की रिमांड मांगी। अदालत ने मुख्य आरोपी को तीन दिनों की रिमांड दी है।

इधर, पुलिस अब इससे पूछताछ प्रारंभ कर दी है। भागलपुर के पुलिस अधीक्षक बाबू राम भी विशेष जांच टीम के अधिकारियों के साथ बैठक की है। उन्होंने बताया कि पुलिस अवैध पटाखा को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।

भागलपुर के हबीबपुर के सरदारपुर में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर 1745 कॉर्टन पटाखा जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) स्वर्ण प्रभात ने बताया कि एक ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम में छापेमारी कर उक्त पटाखे जब्त किए गए हैं। जिस ट्रांसपोर्ट एजेंसी के गोदाम से पटाखा बरामद किया गया है उसका मालिक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोदाम में अवैध तरीके से पटाखे का भंडारण किया गया था।

इस बीच, भागलपुर विस्फोट के संबंध में पूछे जाने पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल कहते हैं कि पटाखा विस्फोट से तीन मंजिला इमारत नहीं गिर सकती है। इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन होना चाहिए और वृहद जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला किसी वृहद साजिश का नतीजा भी हो सकता है।

इधर, पुलिस मृतक या पीड़ित परिवार के रिश्तेदारों की कुंडली भी खंगालने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि कहीं इस विस्फोट में पत्थर तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक तो नहीं है।

आईएएनएस

Created On :   9 March 2022 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story