घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Bihar: Leopard enters house, forest department rescues it and leaves it in the forest
घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
बिहार घर में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

डिजिटल डेस्क, बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के पास रिहायशी इलाके में तेंदुआ के पहुंच जाने से दहशत फैल गई। रामपुर मलाही टोला गांव के एक घर में तेंदुआ घुस गया, जिससे गांव में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। बाद में वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया।

वाल्मीकि ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के निदेशक नेशामणि ने सोमवार को बताया कि जंगल से निकलकर एक तेंदुआ रविवार की रात रामपुर मलाही टोला गांव पहुंचकर शिकार की तलाश में एक घर में प्रवेश कर गया। इसके बाद उसने गांव में एक बकरी को भी अपना शिकार बनाया।

इसे देखकर गांव के लोग शोर मचाने लगे और दहशत में गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और पांच-छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पहले तेंदुआ को बेहोश किया गया और फिर उसे रेस्क्यू कर लिया गया।

उन्होंने कहा कि तेंदुआ को फिर से जंगल में छोड दिया गया है।

संभावना जताई जा रही है कि शिकार की तलाश में तेंदुआ गांव में पहुंच गया होगा। इससे पहले भी 18 अप्रैल को एक तेंदुआ पिपरासी गांव पहुंच गया था, जहां वह एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था। ग्रामीण किसी तरह उसे भगाने में कामयाब हुए।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 April 2023 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story