बाढ़ पीड़ितों की तरफ बिडकर ने बढ़ाया मदद का हाथ,छलक पड़े आंसू

Bidkar extended a helping hand towards the flood victims, tears spilled
बाढ़ पीड़ितों की तरफ बिडकर ने बढ़ाया मदद का हाथ,छलक पड़े आंसू
बाढ़ पीड़ितों की तरफ बिडकर ने बढ़ाया मदद का हाथ,छलक पड़े आंसू

डिजिटल डेस्क, बीड। किसी भी आपदा में मदद का हाथ बढ़ाने वाले "तुम्ही-अम्ही बीड़कर"  पिछले 4 दिनों से बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटी हुई है। बीड के लोगों ने 10 टन अनाज और अन्य जरूरत का सामान इकट्ठा कर पीड़ितों को सौंप दिया है.।सहायता स्वीकार करते हुए पीड़ितों की आंखों से आंसू छलक पड़े । बता दें कि  कई ने बाढ़ और भूस्खलन में अपने प्रियजनों को खो दिया है । संकट के इस समय में मदद के लिए  बिडकर हमारे पास पहुंचे इसलिए अब बिडकर हमारे सबसे करीबी रिश्तेदार बन गये हैं। ऐसा बाढ़ पीड़ितों का कहना है।

सतारा जिले के पाटन तालुका के कोंडावले गांव में हुए हादसे में कई लोगों की जान चली गई है । पीड़ितों का गांव के अस्थायी आश्रय कोयना शिक्षा संस्थान के मीरगांव स्थित न्यू इंग्लिश स्कूल में स्थापित किया गया है। सतारा जिले के मनानगर में बाढ़ पीड़ितों के कारण स्थानीय लोगों के अस्थायी आश्रय को कोयनानगर के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। इन दोनों जगहों पर अब पीड़ितों को किराना, कंबल, कपड़े, साड़ी, चप्पल आदि बीडकर द्वारा भेजा गया है। a

कोयनी नगर में अंबाजोगाई  तानाजी जाधव के टाइगर ग्रुप के माध्यम से  खाद्य दान कार्यक्रम में किराना सामग्री भी दी गई है। मनाई नगर गांव को पुनर्वासित होने में कम से कम दो से तीन माह का समय लगेगा। तब तक यह अन्नदान कार्यक्रम  जारी रहेगा।  कोलेकेवाडी बांध से छोड़े गए पानी और बादल फटने से वशिष्ठी नदी में बाढ़ आ गई और पूरे शहर में 25 फीट पानी जमा हो गया नतीजतन, शहर के आसपास के कई ग्रामीण इलाके तबाह हो गए इसलिए, इस गांव के आपदा पीड़ितों को किराना सामान, कंबल, चप्पल कपड़ों की मदद की गई। बाकी सामग्री को चिपलून में एक राहत संगठन को सौंप दिया गया है।

Created On :   4 Aug 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story