- Home
- /
- नागपुर के सीताबर्डी ओपन स्ट्रीट में...
नागपुर के सीताबर्डी ओपन स्ट्रीट में दौड़ीं साइकिलें
![Bicycles ran in Sitabardi Open Street, Nagpur Bicycles ran in Sitabardi Open Street, Nagpur](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2020/10/bicycles-ran-in-sitabardi-open-street-nagpur_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी ओपन स्ट्रीट व्हीकल फ्री जोन बनाने कंधे से कंधे मिले। साइकिलें दौड़ीं और पैदल चलकर जनजागरण किया गया। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नागपुर शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल है। इस क्षेत्र को व्हीकल फ्री जोन बनाने की संभावना तलाशने इससे पूर्व सर्वेक्षण किया जा चुका है।
नागपुर स्मार्ट एंड सस्टेनेबल सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर सीताबर्डी स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को अभिवादन किया गया। पैदल चलकर आैर साइकलिंग के माध्यम से ओपन स्ट्रीट व्हीकल फ्री जोन में बदलने जनजागरण किया गया। ई-पाठशाला के शिक्षक कार्यक्रम में सहभागी हुए। स्मार्ट सिटी के माध्यम से दो वर्ष से चल रहे उपक्रम का गांधी जयंती के औचित्य पर समापन किया गया।
केंद्र सरकार के गृह निर्माण व शहरी विकास मंत्रालय की ओर से स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत प्रदूषण रहित वाहन व पैदल चलने वालों को प्राथमिकता दी गई है। गांधी जयंती पर इस विषय को लेकर जनजागरण किया गया। पारंपरिक वेशभूषा में सहभागी हुए स्मार्ट सिटी के अधिकारी और ई-पाठशाला के शिक्षकों ने भारत माता की जय, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, स्मार्ट सिटी का एक ही ध्यास, छोटे-बड़ों को मिले खुली सांस, प्रदूषण मुक्त पर्यावरण का है वादा, होकर सभी साइकिल सवार आदि घोषवाक्य लिखे बैनर हाथ में लेकर स्मार्ट सिटी के सपने को साकार करने का संदेश दिया गया।
इंडिया साइकिल्स फॉर चेंज जारी
स्मार्ट सिटी के सीईओ महेश मोरोणे ने बताया कि स्मार्ट सिटीज मिशन अंतर्गत शहर में इंडिया साइकिल्स फॉर चेंज कार्यक्रम पर अमल किया जा रहा है। 3 चरणों में इसे अमल में लाया जाएगा। प्रथम चरण में छोटे-छोटे उपाय कर साइकलिंग काे प्रोत्साहित िकया जाएगा। साइकलिंग के लिए 18 किलोमीटर सड़कों पर डेडिकेटेड बायसिकल लेन तैयार की जाएगी। सीताबर्डी मार्केट व्हीकल फ्री जोन बनाने के संबंध में सर्वेक्षण किया गया है। अगले सप्ताह प्रस्ताव महापौर और मनपा आयुक्त के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी अधिकारी डॉ. शील घुले, नेहा झा, डॉ. प्रणिता उमरेडकर, राहुल पांडे, अमित शिरपुरकर, मनीष सोनी, अमृता देशकर, अनूप लाहोटी, डॉ. पराग अरमल, अपूर्वा फडणवीस आदि उपस्थित थे।
Created On :   3 Oct 2020 5:03 PM IST