- Home
- /
- भूपेश सरकार का राज्य कर्मचारियों को...
भूपेश सरकार का राज्य कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा, 5 प्रतिशत डीए बढ़ाया
डिजिटल डेस्क ,रायपुर। सूबे की भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा देते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों को 5 प्रतिशत डीए (महंगाई भत्ता) बढ़ाने का ऐलान किया है। वित्त विभाग ने शुक्रवार को डीए में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया है। डीए में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा।
डीए की बढ़ी हुई दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी होगी और इसका नगद भुगतान किया जाएगा। डीए में पांच प्रतिशत की वृद्धि के बाद प्रदेश में सातवें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। छठवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
Created On :   14 Oct 2022 8:32 PM IST