- Home
- /
- भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर में घूमने की...
भूपेश बघेल हेलीकॉप्टर में घूमने की बच्ची की जिद को टाल न सके!
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक मासूम बच्ची की हेलीकॉप्टर में घूमने की जिद को टाल नहीं सके, और कई बच्चों ने शुक्रवार को हेलीकॉप्टर की सैर की। मुख्यमंत्री बघेल इन दिनों राज्य के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर हैं। वे शुक्रवार केा अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के रघुनाथनगर पहुंचे। उन्होंने वहां स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों से मुलाकात की और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।
बघेल जब स्कूल पहुंचे तो वहां की छात्राओं ने राजगीत अरपा-पैरी के धार गीत गाकर सुनाया। इस दौरान स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली बच्ची स्मृति ने पूछा मुख्यमंत्री मैं हेलीकॉप्टर में कब बैठूंगी, मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम 12वीं में जब टॉप करोगी, तो तुमको हेलीकॉप्टर में बिठा लेंगे, लेकिन स्मृति जिद पर अड़ गई कि मुझे आपके साथ आज ही हेलीकॉप्टर में बैठना है।
बच्ची की मासूम जिद और मनुहार को मुख्यमंत्री टाल नहीं सके और उन्होंने कहा कि तुमको आज ही हेलीकॉप्टर में बिठाएंगे। नन्हीं छात्रा स्मृति की जिद पूरी करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने न सिर्फ उसे, बल्कि और भी बहुत से बच्चों को हेलीकॉप्टर से सैर कराई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने कल 10वीं-12वीं में इस साल जिलों में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सैर कराने का वादा किया था। कक्षा दो में पढ़ने वाली स्मृति ने आज इसके बारे में सुना तो वह मुख्यमंत्री से जिद करने लगी कि उसे आज ही हेलीकॉप्टर पर बैठना है।
स्कूल के बच्चों ने मुख्यमंत्री से अपने घर से लाया टिफिन खाने के लिए अनुरोध किया, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अभी नाश्ता करके आया हूं लेकिन बच्चे जिद पर अड़ गए कि हम घर से आपके लिए खाना लेकर आए हैं, तो वे बच्चों की जिद को नहीं टाल सके उन्होंने उनके टिफिन का खाना खाया और खूब तारीफ की। इतना ही नहीं बघेल बच्चों से इतने घुल मिल गए कि, बच्चों के आग्रह पर उन्होंने पारंपरिक लोक खेलों में भी हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ गिल्ली-डंडा, पिट्ठूल, बाटी खेला। इस दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री से कई सवाल भी किए तो मुख्यमंत्री ने बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   6 May 2022 4:30 PM IST