सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

Bhumi Pujan done for development works at Siddha Sthal Hanuman Bhate
सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन
पवई सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन

डिजिटल डेस्क,पवई नि.प्र.। प्रसिद्ध सिद्ध स्थल हनुमान भाटे में हर शनिवार-मंगलवार को नगर सहित क्षेत्र ही नहीं जिले एवं अन्य जिलों व प्रदेश से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और हनुमान लला जी उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी करते है। यहां हनुमान जी दुर्गम पहाड़ी पर विराजमान हैं जहां पहुंचने के लिए 1100 सीढियां चढऩी पड़ती है। यहां हनुमान जी, नरसिंह, महाकाल की प्राचीन पाषाण प्रतिमा है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा शनिवार को डे शेल्टर, दुकानें एवं रेस्टिंग स्टॉप के निर्माण के साथ आंतरिक विद्युतीकरण एवं अन्य विकास का स्वीकृत 155.13 लाख रुपए का भूमि पूजन एवं शिलान्यास खनिज एवं श्रम मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य अतिथि और राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोटिया, पवई विधायक प्रहलाद लोधी  के विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में सम्पन्न हुआ। बता दें कि लंबे समय से नगरवासियों द्वारा इसकी मांग की जा रही थी। इस अवसर पर पुष्पराज सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. अमित खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष मोहिनी आनंद मिश्रा, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार, जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कान्हु राजा, मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, मनीष  खरे, सरपंच  मोहंद्रा  अरुण चौरसिया, जमुना खटीक, अरुण नगायच, रामभुवन बागरी, मंकू  श्रीवास्तव, चंद्रभूषण गौतम, अजीत बढौलिया, संदीप खरे, संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला परियोजना अधिकारी संजय सिंह, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, एसडीएम भारती मिश्रा, तहसीलदार ज्योति सिंह राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, थाना प्रभारी डी.के. सिंह सहित भजपा कार्यकत्र्ता, पत्रकार व गणमान्य मौजूद रहे। 

Created On :   26 March 2023 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story