- Home
- /
- भोपाल: बड़ी झील में पलटी नाव, चार...
भोपाल: बड़ी झील में पलटी नाव, चार IPS अधिकारियों समेत आठ को सुरक्षित बाहर निकाला
- नाव में चार आईपीएस अधिकारियों समेत सवार थे आठ लोग
- भोपाल की बड़ी झील में पलटी नाव
- सुरक्षा गार्ड्स ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाला
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राजधानी की बड़ी झील में आईपीएस मीट (ips meet) में वाटर स्पोर्ट्स के दौरान एक नाव पलट गई। इस नाव में चार आईपीएस अधिकारियों समेत 8 लोग सवार थे। सभी ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा गार्ड मोटर बोट लेकर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Madhya Pradesh: 8 people, including Indian Police Service (IPS) officers, were rescued after their boat capsized in Badi Jheel, during an IPS meet water sports event in Bhopal,
— ANI (@ANI) February 20, 2020
today. pic.twitter.com/asMuH5MBKY
बता दें कि आईपीएस मीट (Bhopal ips meet) के दूसरे दिन बड़ी झील पर वाटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया था। जहां सभी आईपीएस अधिकारी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। आईपीएस अधिकारियों के दल ने परिवार सहित एक वोट रेस में भाग लिया था। इस दौरान ड्रैगन बोट पलट गई। इस नाव में आईपीएस अधिकारी और उनके परिवार के सदस्य सवार थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार नाव में एक तरफ वजन ज्यादा होने की वजह से ये हादसा हुआ।
गौरतलब है कि दो दिवसीय आईपीएस मीट का आयोजन मिंटो हॉल में हुआ था। इसका शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया। मीट में चार जोन की टीम बनाई गई है। पुलिस अधिकारियों के परिजनों के मनोरंजन के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फन गेम का आयोजन किया गया था।
Created On :   20 Feb 2020 2:21 PM IST