बेहतर शिक्षा से जीवन में मिलेगी सफलता, खूब मेहनत करें बेटियां: मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

Better education will give success in life, daughters should work hard: Minister Brijendra Pratap Singh
बेहतर शिक्षा से जीवन में मिलेगी सफलता, खूब मेहनत करें बेटियां: मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह
पन्ना बेहतर शिक्षा से जीवन में मिलेगी सफलता, खूब मेहनत करें बेटियां: मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला मुख्यालय पन्ना के टाउन हॉल में आज लाडली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम मेंं मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन खनिज संसाधन एवं श्रम विभाग के मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। वहीं आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियो के रूप में पन्ना जिला पंचायत की अध्यक्ष मीना राजे सिंह,कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय सहित अन्य मंचासीन अतिथिगण उपस्थित थे। लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री श्री सिंह द्वारा माँ सरस्वती पूजन के उपरांत कन्या पूजन कर किया गया आयोजित कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना बेटियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना बनने के बाद विभिन्न अवसरो पर योजना अंतर्गत मिलेे लाभो का जिक्र किया तथा बताया गया कि उन्हे पढ़ाई के दौरान कक्षा ०६वीं में प्रवेश, ९वीं प्रवेश एवं ११,१२ की कक्षा में योजना से जो राशि वह मिली उनके शिक्षा की जरूरत में काम आई है आयोजित कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी बालिकाओं द्वारा मार्शल आर्ट सीखकर आत्मरक्षा किस तरह से की जाती है इसका प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री सिंह द्वारा दो नन्ही बालिकाओं के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लाडली लक्ष्मी बालिकाओ उनके अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुखियाशासन मुख्यमत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष २००७ में लाडली लक्ष्मी योजना बनवाकर शुरूआत की थी। योजना के १६ वर्ष हो चुके है ओैर प्रदेश की लाखो बेटियों के लिए यह योजना वरदान साबित हुई है उन्होने कहा कि योजना से पहले बेटियों के जन्म होने पर खुशियां नही मनाई जाती थी बेटी को बोझ माना जाता था इस सोच मे बडा बदलाव हो चुका है लाडली लक्ष्मी योजना लागू होने के बाद लिंग अनुपात में सुधार हुआ है। बेटियां सम्मान पा रही हेै।

मंत्री सिंह ने कहा कि शिक्षा सफलता का मार्ग है शासकीय सेवा एवं व्यवसाय तथा विभिन्न कार्याे में सफलता के लिए खूब पढाई करे और मेहनत करे। मंत्री सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में आपकी मेहनत ही आपको सफलता के शीर्ष तक पहँुचाने तक का काम करेगी। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा द्वारा लाडली बालिकाओं के साथ कार्यक्रम में संवाद किया संवाद के दौरान बालिकाओं द्वारा डॉक्टर,आईएएस कैसे बने जैसे सवाल किए जिसका उन्होने उत्तर दिया तथा कहा कि न तो बेटियो चिंता करने की जरूरत और न ही माताओ को चिंता करने की जरूरत है। सरकार बेटी ओैर महिलाओ के लिए अच्छी योजना बनाकर लगातार उन पर काम कर रही है। आयोजित कार्यक्रम का संचालन लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित दो बालिकाओ द्वारा रोचक तरीके से किया गया। लाडली उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम महिला बाल विकास अधिकारी के निर्देशन में सफलता केे साथ संचालित हुआ। आयोजन में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। 

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का दिखाया गया प्रसारण  

टाउन हॉल में आयोजित जिला स्तरीय लाडली उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को लगाये गए एलसीडी स्क्रीनो से सीधे प्रसारण को दिखाया गया। दोपहर १२ बजे से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली बेटियों के द्वारा प्रस्तुत संास्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन हुआ। बेटियो अपने अनुभव मुख्यमंत्री के सामने साझा किए। मुख्यमंत्री द्वारा इस दौरान बेटियों का स्वागत किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना में मेडिकल इंजीनियंरिग आईआईटी तथा देश के प्रतिष्ठित विधि महाविद्यालयो में लाडली लक्ष्मी योजना की लाभार्थी बेटियों की फीस की भरपाई करने की घोषण की। 

Created On :   3 May 2023 11:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story