- Home
- /
- बंगाल: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और...
बंगाल: भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर हुआ पथराव
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का सियासी रंग अभी से चढ़ता दिखाई देने लगा है। भाजपा और टीएमसी दोनों ही इसकी तैयारियां जोरों से कर रही हैं। लेकिन सियासत की यह लड़ाई अब पथराव तक आ पहुंची है। दरअसल, आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के काफिले पर हमला किया गया। यह हमला डायमंड हार्बर में हुआ।
यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने भाजपा नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजय वर्गीय की गाड़ी पर भी पत्थर मारे। जेपी नड्डा के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं बंगाल भाजपा के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी थे। बीजेपी नेताओं ने इस घटना के लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
#WATCH Protestors pelt stones at the vehicle of BJP leader Kailash Vijayvargiya in Diamond Harbour
— ANI (@ANI) December 10, 2020
He is on his way to South 24 Paraganas. Protestors also attempted to block the road from where BJP President JP Nadda"s convoy was passing
(Video source: Kailash Vijayvargiya) pic.twitter.com/TWHqW8Qv5t
प्रदर्शनकारियों द्वारा की गई इस पत्थरबाजी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा इस हमले में उनके काफिले में शामिल कई मोटरसाइकिलों को भी नुकसान पहुंचा है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का काफिला रोकने की कोशिश की, इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी भी की।
Created On :   10 Dec 2020 2:31 PM IST