अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश होकर लोग कर रहे सहयोग "खुशियों की दास्तां" किसी ने दिये 2 पंखे, तो किसी ने नगद सहयोग राशि!

अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश होकर लोग कर रहे सहयोग खुशियों की दास्तां किसी ने दिये 2 पंखे, तो किसी ने नगद सहयोग राशि!
अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश होकर लोग कर रहे सहयोग "खुशियों की दास्तां" किसी ने दिये 2 पंखे, तो किसी ने नगद सहयोग राशि!

डिजिटल डेस्क | सतना जिले में कोविड-19 संक्रमण से बीमार हुये लोग जब पूर्णतः स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर की ओर रवाना होते हैं। तो वे अस्पताल की व्यवस्थाओं और मेडीकल स्टाफ, डॉक्टरों की सेवा, सुश्रुषा को देखकर अस्पताल के संसाधनों की वृद्धि के लिये अपना सहयोग भी देने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही वाकया गुरूवार को रामनगर विकासखंड के ग्राम देवराजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में देखने को मिला। यहां कोविड हेल्थ केयर वार्ड में 15 दिनों से भर्ती रहे पटवारी रामनिहोर कोल जब पूर्णतः स्वस्थ हुये तो उन्होनें कोरोना से जंग जीतने की खुशी में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवराजनगर के लिये दो सीलिंग फैन, बीएमओ डॉ आलोक अवधिया को स्वयं की निधि से भेंट किये।

एसडीएम रामनगर एचके धुर्वे बताते हैं कि कोरोना पॉजीटिव होने पर पहले जिला अस्पताल में पटवारी श्री कोल इलाज कराते रहे। फिर कोरोना के इलाज के लिये विकेन्द्रीकृत व्यवस्था के तहत रामनगर और देवराजनगर में भी इलाज की उत्तम व्यवस्था और ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता होने पर देवराजनगर सीएचसी चले आये। यहां उनका 15 दिनों तक इलाज चला। गुरूवार को उन्होने पूर्णतः स्वस्थ होने और कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल की व्यवस्थाओं से खुश होकर दो सीलिंग फैन स्वास्थ्य केन्द्र को दान स्वरूप भेंट किये। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में इलाज की बेहतर व्यवस्थाओं से कोरोना को हराकर बिल्कुल स्वस्थ्य हुये मरीज रामचन्द्र जायसवाल ने भी रामनगर के हास्पीटल को आवश्यक सामग्री खरीदने के लिये सहयोग बतौर 10 हजार रूपये की राशि बीएमओ को भेंट की। इस मौके पर तहसीलदार रामनगर गणेश देशभ्रतार भी उपस्थित रहे।

Created On :   21 May 2021 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story