चण्डी मेले की शुरूआत, दिवारी नृत्य के साथ झूमें नगरवासी

Beginning of Chandi fair, townspeople dance with wall dance
चण्डी मेले की शुरूआत, दिवारी नृत्य के साथ झूमें नगरवासी
शाहनगर चण्डी मेले की शुरूआत, दिवारी नृत्य के साथ झूमें नगरवासी

डिजिटल डेस्क शाहनगर नि.प्र.। नगर के बोरी मार्ग स्थित रामहर्षण कुन्ज परिसर पर 5 दिवसीय मेले का  बुधवार से आयोजन पंचायत के माध्यम से कराया गया। जहां यादव समाज के लोगों ने मां चंङिका की प्रतिमा स्थापित कर पूरे विधि विधान के साथ नगर की शांति के लिये मंगल कामना कर आशीर्वाद लिया। अगहन की अमावस्या से लेकर पंचमी तक चलने वाले मेले मे गगनचुंबी झूले एवं मौत का कुंआ, मिक्की माऊस सहित मिष्ठान की दुकानों का समावेश है। यादव समाज के लोगो ने जमकर दिवारी नृत्य कर जन समुदाय का मन मोह लिया। इस अवसर पर बिहारी यादव, कोमल यादव, वृंदावन यादव एवं रामकुमार यादव सहित नगरवासी शामिल रहे।

Created On :   24 Nov 2022 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story