बीड : तीन रेल लाइनों के लिए पूर्व विधायक पंडित ने रेल राज्यमंत्री से की मुलाकात

Beed: Former MLA Pandit meets Minister of State for Railways for three railway lines
बीड : तीन रेल लाइनों के लिए पूर्व विधायक पंडित ने रेल राज्यमंत्री से की मुलाकात
बीड : तीन रेल लाइनों के लिए पूर्व विधायक पंडित ने रेल राज्यमंत्री से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, बीड । अहमदनगर बीड परली रेल लाइन का रुका हुआ कार्य तत्काल पूरा करने व सोलापुर बीड जलगांव रेलवे के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग पूर्व विधायक अमरसिंह पंडित ने  रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे से की है ।उन्होंने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात की और इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की। उन्हें बताया कि  सर्वे का कार्य पूरा हो गया है । सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत रेलवे लाइन के लिए राशि उपलब्ध कराकर वास्तविक कार्य शुरू किया जाए ।  बेलापुर गेवराई परली में प्रस्तावित स्वतंत्रता-पूर्व रेलवे लाइन का सर्वे पूर्ण कर इसकी स्वीकृति देने की मांग भी उन्होंने की।  

इस अवसर पर विधायक सतीश चव्हाण भी उपस्थित थे।  रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीड जिले से गुजरने वाली प्रस्तावित रेल लाइन के कार्य को गति मिलने के लिए हर संभव प्रयास करने का विश्वास दिलाया।   अहमदनगर-बीड-परली रेलवे लाइन, जिसे फरवरी 1997 में मंजूरी दी गई थी, 2019 तक पूरा होगा ऐसा आश्वासन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया था । इस काम के लिए राज्य सरकार अपना हिस्सा दे रही है और रेल मंत्रालय को इस रेलवे लाइन को पूरा करने की पहल करनी चाहिए  ऐसी मांग भी की गई है । सोलापुर- तुलजापुर- बीड जालना -जलगांव- रेलवे लाइन का सर्वे पूरा किया गया है इसे रेल मंत्रालय द्वारा मार्च 2019 में सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी गई है दक्षिण और उत्तर भारत को जोड़ने वाली रेलवे लाइन जालना में इस्पात उद्योग को भारी औद्योगिक लाभ पहुंचाएगी।

Created On :   5 Aug 2021 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story