परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, शिक्षक और तीन छात्र घायल

Bee attack on examination center, teacher and three students injured
परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, शिक्षक और तीन छात्र घायल
दो छात्रों की स्थिति गंभीर परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, शिक्षक और तीन छात्र घायल

डिजिटल डेस्क,  राजुरा(चंद्रपुर) । फिलहाल उच्च माध्यमिक शालांत परीक्षा शुरू है।  1 मार्च को तहसील के संजय गांधी कनिष्ठ महाविद्यालय पेलोरा इस परीक्षा केंद्र पर (केंद्र क्रमांक 0247) प्रवेश द्वार समीप मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इस हमले में तीन छात्र और शिक्षक घायल हो गए।  घटनना बुधवार की सुबह 10.30 बजे के दौरान हुई, जिससे परीक्षा केंद्र पर भगड़द मच गई। घटना के बाद तत्काल  विद्यार्थियों को उपचार के लिए  कडोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया।  उच्च माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा शुरू है, जिससे बुधवार 1 मार्च को कक्षा बारहवीं का रसायनशास्त्र व वोकेशनल विषय का पर्चा था। सुबह 11 बजे पर्चा शुरू होेने वाला था, जिससे छात्र परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए प्रवेश कर रहे थे।  इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया, जिससे सभी ओर भगदड़ मच गई।

इस दौरान मधुमक्खियों के काटने से तीन विद्यार्थी घायल हो गए, जिसमें सूरज भीमनकर व तेजस मुके गंभीर रूप से जख्मी हुए। उन्हंे तत्काल उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर किया गया। इसमें मोरेश्वर लांडे (शिक्षक) व दीपक उमरे भी घायल  हुए। तत्काल स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कडोली में फोन पर संपर्क कर एंबुलेंस बुलाई गई। इसके बाद पर्चा निर्धारित समय पर शुरू किया गया।  पेलोरा स्थित परीक्षा केंद्र पर कुल 96 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पर्चा देने जाते समय यह घटना घट। इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल होने वे पर्चा नहीं दे पाए।  घटना की जानकारी केंद्र प्रमुख ने कस्टोडियन व बोर्ड को दी है, ऐसी जानकारी केंद्र प्रमुख रामटेके ने दी। 
-

Created On :   2 March 2023 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story