डीएमएफ में प्रस्तावित निर्माण पर ब्यौहारी विधायक ने उठाए सवाल, कहा -स्कूलों की बाउंड्रीवाल पर राशि खर्च करने से ज्यादा जरुरी है जर्जर भवनों की मरम्मत

डीएमएफ में प्रस्तावित निर्माण पर ब्यौहारी विधायक ने उठाए सवाल, कहा -स्कूलों की बाउंड्रीवाल पर राशि खर्च करने से ज्यादा जरुरी है जर्जर भवनों की मरम्मत
मध्य प्रदेश डीएमएफ में प्रस्तावित निर्माण पर ब्यौहारी विधायक ने उठाए सवाल, कहा -स्कूलों की बाउंड्रीवाल पर राशि खर्च करने से ज्यादा जरुरी है जर्जर भवनों की मरम्मत

डिजिटल डेस्क,शहडोल। ड्रिस्ट्रिक मिनरल फंड (डीएमएफ) से जिले भर में होने वाले निर्माण कार्यों को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में ब्यौहारी विधायक शरद कोल ने सवाल उठाए। चर्चा के दौरान स्कूलों में बाउंड्रीवाल निर्माण पर खर्च होने वाली राशि की जानकारी दी गई। जिस पर ब्यौहारी विधायक ने कहा कि बाउंड्रीवाल पर राशि खर्च से कहीं ज्यादा जरुरी विद्यालयों की जर्जर भवनों की मरम्मत है। कई भवन ऐसे हैं, जिनकी छत टपक रही है। बच्चे बारिश में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। विधायक के प्रस्ताव पर स्कूलों के बाउण्ड्रीवाल के प्रस्तावों की जगह पहले जर्जर विद्यालयों की छतों और भवनों की मरम्मत के कार्यो को प्राथमिकता दिए जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पूर्व बैठक में स्वीकृत कार्यों की जानकारी दिए जाने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य व पेयजल सहित सांसद व विधायकों के प्रस्तावों के 34 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का अनुमोदन स्वीकृत किया गया। सीइओ जिला पंचायत हिमांशु चंद्र ने बताया कि 100 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा रहा है तथा दूसरे चरण में 75 अमृत सरोवरों के निर्माण राज्य शासन के निर्देशानुसार कराए जाएगें। जैतपुर विधानसभा के 10 मजरे टोलों में विद्युतीकरण के कार्य को शामिल किया गया। पिछली कार्य योजना में 381 आंगनवाड़ी भवनों को बनाने हेतु 247 कार्यों के लिए पहली किश्त जारी होने की भी जानकारी दी गई, जिनके कार्य प्रगति पर हैं। जिला प्रतिष्ठान मद की बैठक में सांसद शहडोल हिमाद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, जैतपुर मनीषा सिंह, ब्यौहारी शरद कोल, कलेक्टर वंदना वैद्य, खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   29 Oct 2022 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story